in

भीषण ठंड का प्रकोप जारी, तापमान गिरने से बढ़ेगी गलन, जानें मौसम का हाल Haryana News & Updates

भीषण ठंड का प्रकोप जारी, तापमान गिरने से बढ़ेगी गलन, जानें मौसम का हाल Haryana News & Updates

[ad_1]

फरीदाबाद: फरीदाबाद में भीषण ठंड ने अपने पैर पसार लिए हैं. मंगलवार को मौसम और अधिक ठंडा हो गया है, ठंडी हवा चलने से लोग ठिठुरने पर मजबूर हैं. पिछले दो दिनों से हल्की धूप देखने को मिल रही है, लेकिन वह भी ठंड से राहत देने में असमर्थ साबित हो रही है. सोमवार को हल्की धूप निकली थी, लेकिन आज ठंड और बढ़ गई है.

मौसम विभाग के अनुसार इस साल जनवरी का पहला सप्ताह पिछले 3 सालों में सबसे ठंडा रहा है. अधिकतम तापमान 13.9 डिग्री और न्यूनतम 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इतनी ठंड के कारण गलन ने लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है. ठंड का असर इतना अधिक है कि लोगों के हाथ पैर ठंड से सुन्न हो रहे हैं.

धूप निकलने से मिलती है थोड़ी राहत
दिन के समय हल्की धूप से लोगों को थोड़ी राहत मिलती है, लेकिन शाम ढलते ही ठंड फिर से बढ़ जाती है. गलन के कारण लोग घरों और कार्यस्थलों पर अलाव का सहारा ले रहे हैं. इसके बावजूद ठंड से बचाव एक बड़ी चुनौती बना हुआ है.

अगले हफ्ते बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले सप्ताह तापमान में और गिरावट हो सकती है. अनुमान है कि तापमान चार डिग्री तक गिर सकता है. इसके साथ ही शनिवार को बारिश होने की संभावना भी जताई गई है. यदि बारिश होती है तो ठंड और अधिक बढ़ेगी, जिससे लोगों की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. ठंड के इस मौसम में विशेष तौर पर बच्चों और बुजुर्गों को विशेष देखभाल की जरूरत है.

Tags: Faridabad News, Local18

[ad_2]

Two Indian companies charged with criminal conspiracies to import fentanyl precursor chemicals to U.S. Today World News

Two Indian companies charged with criminal conspiracies to import fentanyl precursor chemicals to U.S. Today World News

अब तक इतने देशों में फैल चुका है HMPV वायरस, जानें 24 साल बाद भी क्यों नहीं बन पाई इसकी वैक्सीन Health Updates

अब तक इतने देशों में फैल चुका है HMPV वायरस, जानें 24 साल बाद भी क्यों नहीं बन पाई इसकी वैक्सीन Health Updates