in

भीम 3.0 लॉन्च, स्लो इंटरनेट स्पीड पर भी पेमेंट होगी: पेमेंट एप में 15 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट, घर के खर्च ट्रैक करने के लिए फैमिली मोड Today Tech News

भीम 3.0 लॉन्च, स्लो इंटरनेट स्पीड पर भी पेमेंट होगी:  पेमेंट एप में 15 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट, घर के खर्च ट्रैक करने के लिए फैमिली मोड Today Tech News

[ad_1]

नई दिल्ली2 घंटे पहले

#
  • कॉपी लिंक

भीम यूपीआई एप को 2026 में लॉन्च किया गया था।

UPI पेमेंट एप भारत इंटरफेस फॉर मनी यानी BHIM का 3.0 वर्जन लॉन्च कर दिया गया है। 2016 में लॉन्च होने के बाद भीम एप में तीसरा बड़ा अपग्रेड है। नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की सब्सिडियरी कंपनी NPCI BHIM सर्विसेज ने इसे डेवलप किया है।

अपडेट के बाद इसमें यूजर्स को नए फीचर्स मिलेंगे। एप से अब इंटरनेट की स्पीड स्लो होने पर भी बिना रुकावट के पेमेंट कर सकेंगे। 15 भारतीय भाषाओं सहित 20 लेंग्वेज का ऑप्शन मिलेगा। एप में एक फैमिली मोड मिलेगा, जिससे यूजर्स घर के खर्चों को ट्रैक कर सकेंगे।

#

इसके अलावा, एप में UPI पेमेंट के लिए स्प्लिट एक्सपेंस, स्पेंड एनालिटिक्स और बिल्ड-इन असिस्टेंट जैसे फीचर्स मिलेंगे। इस अपडेट को अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर स्टेप-बाय-स्टेप रोल आउट किया जाएगा और अगले महीने तक इसे देश में रोल आउट कर दिया जाएगा।

बिजनेसमैन के लिए बेहतर अनुभव भीम वेगा (BHIM Vega) – व्यापारी अब इन-एप पेमेंट रिसीव कर सकेंगे, जिससे ऑनलाइन लेनदेन में परेशानी कम होगी। ग्राहक थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म पर स्विच किए बिना सीधे ऐप के अंदर पेमेंट कर सकते हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
भीम 3.0 लॉन्च, स्लो इंटरनेट स्पीड पर भी पेमेंट होगी: पेमेंट एप में 15 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट, घर के खर्च ट्रैक करने के लिए फैमिली मोड

#
रिस्टोर हुई UPI सर्विस, Apps से ट्रांजैक्शन करने में आ रही थी दिक्कत, हजारों लोगों ने की शिकायत Today Tech News

रिस्टोर हुई UPI सर्विस, Apps से ट्रांजैक्शन करने में आ रही थी दिक्कत, हजारों लोगों ने की शिकायत Today Tech News

फरवरी में डोमेस्टिक हवाई यात्रियों की संख्या 1.40 करोड़ हुई:  इंडिगो की बाजार हिस्सेदारी 63.7% रही, लगातार तीसरे महीने सबसे पंक्चुअल एयरलाइन बनी Business News & Hub

फरवरी में डोमेस्टिक हवाई यात्रियों की संख्या 1.40 करोड़ हुई: इंडिगो की बाजार हिस्सेदारी 63.7% रही, लगातार तीसरे महीने सबसे पंक्चुअल एयरलाइन बनी Business News & Hub