{“_id”:”6776d0049e7d4217cc0fb3a4″,”slug”:”republic-day-will-be-celebrated-at-bhim-stadium-deputy-commissioner-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-127985-2025-01-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”भीम स्टेडियम में मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस : उपायुक्त”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश देते डीसी महावीर कौशिक।
भिवानी। उपायुक्त महावीर कौशिक ने कहा है कि भीम स्टेडियम में 26 जनवरी को जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया जाएगा। गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रम स्थल पर रंगोली बनाई जाएगी। उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा।
Trending Videos
उपायुक्त महावीर कौशिक वीरवार को डीआरडीए सभागार में गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक में जरूरी निर्देश दे रहे थे। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के दिन सुबह 9.58 बजे समारोह स्थल पर मुख्य अतिथि का आगमन होगा तथा मुख्य अतिथि दस बजे राष्ट्रगान की धुन के साथ ध्वजारोहण करेंगे।
उन्होंने बताया कि समारोह में विभिन्न विभागों की ओर से झांकियों के माध्यम से सरकार की विकासपरक योजनाओं का प्रदर्शन किया जाएगा। परेड, पीटी शो व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। परेड में पुलिस के अलावा एनसीसी, होमगार्ड व छात्राओं की टुकड़ियों भी शामिल होंगी। 24 जनवरी को भीम स्टेडियम में फाइनल रिहर्सल की जाएगी।
उन्होंने पुलिस विभाग व शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि समारोह के दौरान परेड, पीटी शो व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सही से तैयारी करवाएं और ये कार्यक्रम राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत होने चाहिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को समारोह स्थल पर स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं सहित एंबुलेंस का प्रबंध करने, दमकल विभाग को अग्निशमन की गाड़ी की व्यवस्था करने, जनस्वास्थ्य विभाग को पेयजल की व्यवस्था, नगर परिषद को समारोह स्थल पर सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए समारोह स्थल पर सफाई व्यवस्था दुरूस्त की जाए। इसी प्रकार से पूर्व की भांति शहर में रोहतक रोड, हांसी रोड, महम रोड व अन्य प्रमुख मार्गों पर बने स्वागत द्वार बनाए जाएंगे।
सिविल सर्जन की ओर से एक एंबुलेंस व दवाइयों सहित डॉक्टरों की टीम की व्यवस्था समारोह एवं रिहर्सल के दिनों में की जाएगी। बिजली निगम की ओर से समारोह स्थल पर जनरेटर की व्यवस्था सहित निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। इस मौके पर एसडीएम महेश कुमार, सीटीएम विपिन कुमार, डीएसपी आर्यन चौधरी, उप सिविल सर्जन डाॅ. रघुवीर शांडिल्य, डीईईओ संतोष नागर मौजूद रहे।
——
बड़े पेड़ों से ट्री गार्ड हटाए जाएं
उन्होंने कहा कि वन विभाग की ओर से शहर में बड़े पेड़ों से ट्री गार्ड हटाए जाएं तथा क्षतिग्रस्त ट्री गार्डों की मरम्मत के साथ-साथ रंग-रोगन भी करवाया जाएगा। लोक निर्माण विभाग की ओर से कार्यक्रम स्थल पर बैरिकेडिंग व शहर की मुख्य सड़कों की मरम्मत व डिवाइडरों पर पेंट करवाया जाएगा। नगर परिषद की ओर से सड़कों व चौराहों पर झंडे लगाए जाएंगे और शहर के मुख्य स्थलों को रंग-रोगन भी करवाया जाएगा।
[ad_2]
भीम स्टेडियम में मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस : उपायुक्त