{“_id”:”694801f751d15be64a0d6048″,”slug”:”video-health-check-up-camp-organized-2025-12-21″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”भिवानी: स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन, 426 मरीजों की हुई जांच”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
रविवार को गांव मुंढाल में महादेव हॉस्पिटल में श्रीश्याम चैरिटेबल आई एंड जनरल अस्पताल के सौजन्य से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक किया गया। शिविर में 426 मरीजों की जांच की गई। जिसमे से 176 आंखों के मरीजों के अलावा अन्य जनरल मरीजों का स्वास्थ्य जांचा गया। शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ, आंखों के डॉक्टर, हड्डियों व जोड़ों के डॉक्टरों ने सेवाएं दी। चिकित्सकों द्वारा मरीजों को बढ़ती ठंड को ध्यान में रखते हुए ठंड से बचाव के बारे में सलाह दी गई। इस अवसर पर चिकित्सकों के अलावा पीआरओ नवीन ढुल व अन्य मौजूद रहे।
[ad_2]
भिवानी: स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन, 426 मरीजों की हुई जांच