भिवानी से शादी का सामान लेकर राजस्थान लौट रहे परिवार के साथ लोहानी में हुई मारपीट


ख़बर सुनें

भिवानी। राजस्थान के झुंझनु जिले के गांव काजड़ा निवासी एक परिवार के साथ गांव लोहानी के पास रास्ते में रोककर मारपीट व छीना झपटी का मामला सामने आया है। आरोप है कि युवक एक लाख 35 हजार रुपये की नकदी छीनकर ले गए। पीड़ित ने मामले की शिकायत जूईकलां पुलिस थाने में दी है। जिस पर दो नामजद सहित सात-आठ अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
जूईकलां पुलिस थाने में दी शिकायत में राजस्थान के गांव काजड़ा निवासी नरेंद्र ने बताया कि वह बीए फाइनल का छात्र है। वे पांच भाई बहन हैं। उसकी बहन सकबा की शादी आठ जुलाई को होनी है। उसी की शादी का सामान खरीद करने के लिए दो जुलाई को परिवार के लोग भिवानी बाजार में सामान खरीदारी करने के लिए आए थे। वह और उसका दोस्त हरीश बाइक पर थे और उसके पिता सुमेर सिंह, माता किरणा देवी, बड़ा भाई दीपक और ताऊ का लड़का लक्ष्मण गांव की ही पिकअप गाड़ी में पहुंचे थे। वे सुबह दस बजे बाजार में आए थे और रात करीब आठ बजे घर लौट रहे थे। जब वे गांव लोहानी के समीप पहुंचे तो उसकी बाइक के पीछे एक बाइक पर आ रहे युवक ने उसे गाली दी और फिर उसकी चलती बाइक को पैर से गिराने का प्रयास किया। इसी दौरान उसने अपनी बाइक रोक दी। उनके आगे पिकअप गाड़ी में जा रहे परिवार के लोग भी ठहर गए। आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की इसी दौरान फोन कर एक कैंपर गाड़ी भी बुला ली। जिसमें सात-आठ युवक सवार थे। सभी ने मिलकर परिवार के लोगों के साथ मारपीट की। युवक का आरोप है कि उसके पिता की ऊपरी जेब में एक लाख 35 हजार रुपये थे, जिन्हें आरोपी छीनकर ले गए और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने फोन कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। नरेंद्र ने पुलिस को बताया कि मारपीट के दौरान युवक आपस में दो युवकों का भीमा और नरेश नाम लेकर बोल रहे थे। पुलिस ने दो नामजद सहित सात-आठ अज्ञात युवकों के खिलाफ छीनाझपटी सहित संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

भिवानी। राजस्थान के झुंझनु जिले के गांव काजड़ा निवासी एक परिवार के साथ गांव लोहानी के पास रास्ते में रोककर मारपीट व छीना झपटी का मामला सामने आया है। आरोप है कि युवक एक लाख 35 हजार रुपये की नकदी छीनकर ले गए। पीड़ित ने मामले की शिकायत जूईकलां पुलिस थाने में दी है। जिस पर दो नामजद सहित सात-आठ अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

जूईकलां पुलिस थाने में दी शिकायत में राजस्थान के गांव काजड़ा निवासी नरेंद्र ने बताया कि वह बीए फाइनल का छात्र है। वे पांच भाई बहन हैं। उसकी बहन सकबा की शादी आठ जुलाई को होनी है। उसी की शादी का सामान खरीद करने के लिए दो जुलाई को परिवार के लोग भिवानी बाजार में सामान खरीदारी करने के लिए आए थे। वह और उसका दोस्त हरीश बाइक पर थे और उसके पिता सुमेर सिंह, माता किरणा देवी, बड़ा भाई दीपक और ताऊ का लड़का लक्ष्मण गांव की ही पिकअप गाड़ी में पहुंचे थे। वे सुबह दस बजे बाजार में आए थे और रात करीब आठ बजे घर लौट रहे थे। जब वे गांव लोहानी के समीप पहुंचे तो उसकी बाइक के पीछे एक बाइक पर आ रहे युवक ने उसे गाली दी और फिर उसकी चलती बाइक को पैर से गिराने का प्रयास किया। इसी दौरान उसने अपनी बाइक रोक दी। उनके आगे पिकअप गाड़ी में जा रहे परिवार के लोग भी ठहर गए। आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की इसी दौरान फोन कर एक कैंपर गाड़ी भी बुला ली। जिसमें सात-आठ युवक सवार थे। सभी ने मिलकर परिवार के लोगों के साथ मारपीट की। युवक का आरोप है कि उसके पिता की ऊपरी जेब में एक लाख 35 हजार रुपये थे, जिन्हें आरोपी छीनकर ले गए और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने फोन कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। नरेंद्र ने पुलिस को बताया कि मारपीट के दौरान युवक आपस में दो युवकों का भीमा और नरेश नाम लेकर बोल रहे थे। पुलिस ने दो नामजद सहित सात-आठ अज्ञात युवकों के खिलाफ छीनाझपटी सहित संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

.


What do you think?

ओवरलोड वाहन बन रहे परेशानी का सबब

Karnal: अमेरिका भेजने के नाम पर 67 लाख रुपये ठगे, दो पर केस दर्ज