[ad_1]
शहर के प्रमुख समाजसेवी एवं श्री गोशाला ट्रस्ट के प्रधान मोहनलाल बुवानीवाला की शनिवार को दाम्पत्य जीवन की गोल्डन जुबली यानी 50वीं शादी की सालगिरह पर गोवंश के साथ खुशियां सांझा की गई। इस मौके पर योग गुरु स्वामी राजदेव महाराज के शिष्य स्वामी वैदिक देव आचार्य के सानिध्य में कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर गोशाला ट्रस्ट में गोपूजन किया गया। कार्यक्रम में शहर के अनेक गणमान्य लोगों और विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने भी शिरकत की। कार्यक्रम में मोहनलाल अग्रवाल और उनकी धर्मपत्नी सत्यबाला को विभिन्न सामाजिक संगठनों की तरफ से स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सह भोज का आयोजन हुआ। वहीं शहर में अपना घर के 150 प्रभुजनों को दोपहर का भोजन कराया गया। नेत्रहीन महाविद्यालय भिवानी के छात्रों, बाल सेवा आश्रम भिवानी के बच्चों के लिए भी खाने व्यवस्था करवाई गई। भिवानी शहर व बवानीखेड़ा गौशाला की सभी गोशालाओं में कुल 11 स्वामणी लगाकर देवमयी गाेमाता का आशीर्वाद प्राप्त किया।
[ad_2]
भिवानी: समाजसेवी मोहनलाल अग्रवाल की 50वीं शादी की सालगिरह, गोवंश के साथ खुशियां की सांझा