[ad_1]
स्वच्छ भारत मिशन के तहत टीआईटीएस भिवानी की ओर से बुधवार को घंटाघर क्षेत्र में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राध्यापकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों तथा स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
अभियान का शुभारंभ संस्थान के निदेशक प्रो. बीके बेहेरा के संबोधन से हुआ। उन्होंने स्वच्छता को राष्ट्रीय जिम्मेदारी बताते हुए सभी को स्वच्छ भारत–स्वस्थ भारत का संकल्प दिलाया। तत्पश्चात विद्यार्थियों और शिक्षकों ने घंटाघर परिसर व आसपास के क्षेत्रों की साफ-सफाई कर नगरवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान प्लास्टिक उपयोग को कम करने, गीले एवं सूखे कचरे के पृथक्करण, सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने और पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों पर विशेष बल दिया गया।
[ad_2]
भिवानी: शहर के घंटाघर क्षेत्र में टीआईटीएस विद्यार्थियों ने दिया स्वच्छता का संदेश

