in

भिवानी में हादसा: किराना स्टोर की बहुमंजिला इमारत में लगी आग, बुजुर्ग की जिंदा जलने से मौत, दुकानदार झुलसा Latest Haryana News

भिवानी में हादसा: किराना स्टोर की बहुमंजिला इमारत में लगी आग, बुजुर्ग की जिंदा जलने से मौत, दुकानदार झुलसा Latest Haryana News

[ad_1]


भिवानी में किराना स्टोर में लगी आग
– फोटो : संवाद

विस्तार


भिवानी की पुरानी अनाज मंडी में किराना स्टोर की बहुमंजिला इमारत में रविवार देर रात अचानक आग लग गई। आग दुकान के निचले हिस्से और ऊपर बने मकान तक पहुंच गई। इस हादसे में घना धुंआ और आग की लपटों में झुलसने से दुकानदार के बुजुर्ग पिता की मौत हो गई जबकि दुकानदार भी इस हादसे में करीब 80 फीसदी तक झुलस गया है। जिसे अस्पताल ले जाया गया। 

#
Trending Videos

घटना की सूचना के करीब डेढ़ घंटे बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। पुरानी अनाज मंडी में 39 वर्षीय जितेंद्र बंसल की किराना की दुकान थी। उसका दुकान के ऊपर दो मंजिला मकान बना हुआ था। रात को उसका पिता 75 वर्षीय हीरालाल और जितेंद्र दोनों ही घर पर सो रहे थे। रात करीब पौने 12 बजे आग लग गई। जब तक जितेंद्र और उसका पिता कुछ समझ पाते, आग की वजह से घना धुआं और लपटें उन तक पहुंच गई।

ऊपरी हिस्से से बाहर जाने के लिए केवल एक ही रास्ता संकरी सीढि़यां था। सीढि़यों तक नहीं पहुंच पाने की वजह से बुजुर्ग ने आग से झुलसने की वजह से अंदर ही दम तोड़ दिया। जबकि जितेंद्र भी करीब 80 फीसदी तक झुलस गया। उसे जिला नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे रोहतक पीजीआई रेफर किया है। फिलहाल शहर थाना पुलिस जांच में जुटी है। 

पुरानी अनाज मंडी क्षेत्र की एक दुकान और ऊपर बने मकान में आग लगने से पिता पुत्र झुलस गए हैं। दोनों को मुश्किल से बाहर निकाला गया है। पिता की मौत हो चुकी है दुकानदार का उपचार चल रहा है। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच में जुटी है।  -देवेंद्र सिंह इंचार्ज दिनोद गेट पुलिस चौकी, भिवानी।

#

[ad_2]
भिवानी में हादसा: किराना स्टोर की बहुमंजिला इमारत में लगी आग, बुजुर्ग की जिंदा जलने से मौत, दुकानदार झुलसा

VIDEO : भिवानी में किराना स्टोर की बहुमंजिला इमारत में लगी आग, बुजुर्ग की जिंदा जलने से मौत, दुकानदार झुलसा Latest Haryana News

VIDEO : भिवानी में किराना स्टोर की बहुमंजिला इमारत में लगी आग, बुजुर्ग की जिंदा जलने से मौत, दुकानदार झुलसा Latest Haryana News

सेंटेड कैंडल से निकलने वाला धुआं फेफड़ों को कर सकता है खराब? जानें क्या है सच Health Updates

सेंटेड कैंडल से निकलने वाला धुआं फेफड़ों को कर सकता है खराब? जानें क्या है सच Health Updates