{“_id”:”6905ddf1edc615033407726f”,”slug”:”video-young-man-died-under-suspicious-circumstances-in-bhiwani-13-days-after-being-assaulted-by-a-liquor-contractor-and-salesman-2025-11-01″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”भिवानी में शराब ठेकेदार और सेल्समैन की मारपीट की 13 दिन बाद युवक की संदिग्ध मौत, ग्रामीणों ने लगाया जाम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कथित तौर पर शराब ठेकेदार और सेल्समैन की मारपीट के 13 दिन बाद एक युवक की संदिग्ध मौत मामले में शनिवार को ग्रामीणों ने गांव पुर में बवानीखेड़ा-सोरखी मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलते ही बवानीखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों के बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम हुआ। मृतक के परिजनों ने युवक की हत्या के आरोप लगाए हैं वहीं शराब ठेकेदार और सेल्समैन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
गांव पुर निवासी धीरा ने बताया कि उसका 34 वर्षीय बड़ा भाई अजीत पांच भाई बहनों में तीसरे नंबर पर था। उसकी शादी नहीं हुई थी और गांव में ही भेड़ बकरी पालकर गुजर बसर करता था। उसका भाई अजीत 19 अक्तूबर की शाम को गांव के शराब ठेके पर शराब लेने के लिए गया था। किसी बात को लेकर अजीत के साथ शराब ठेकेदार और सेल्समैन ने मारपीट कर दी थी। अजीत के साथ झगड़े की सूचना मिलने के बाद धीरा भी जब मौके पर पहुंचा तो आरोपियों ने उसके भाई को उसके सामने भी डंडों से पीटा।
आरोपियों द्वारा डंडे से पिटाई के बाद अजीत की हालत खराब हो गई थी। धीरा ने बताया कि उसका भाई अजीत मारपीट के बाद भी उसके साथ घर नहीं जाने को तैयार था। इस दौरान अजीत के दो दोस्त भी वहां थे, जिन्होंने उसे घर लाने की बात कहकर उसे वापस घर भेज दिया था। थोड़ी देर बाद अजीत को उसके दोस्त घर लेकर पहुंचे। घर आने के बाद भी अजीत की तबियत ज्यादा बिगड़ गई तो परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां तीन दिन तक उसका उपचार चला। अस्पताल से घर आने के बाद अजीत की सेहत में कोई सुधार नहीं हुआ।
[ad_2]
भिवानी में शराब ठेकेदार और सेल्समैन की मारपीट की 13 दिन बाद युवक की संदिग्ध मौत, ग्रामीणों ने लगाया जाम