[ad_1]
वैश्य इंटरनेशनल स्कूल में खंड स्तरीय कला उत्सव का आयोजन किया। इसमें भिवानी खंड के सरकारी व गैर सरकारी 20 स्कूलों के 140 छात्र कलाकारों ने भाग लिया। इस अवसर पर विभिन्न 12 स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. अनिल गौड़, विशिष्ट अतिथि विद्यालय प्रबंधक शिवरतन गुप्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्राचार्य करतार सिंह जाखड़ ने की। मुख्य अतिथि ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों में विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं से प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। इस प्रतियोगिता में देश की विभिन्न संस्कृति, नृत्य, नाटक, दृश्य कला को दर्शाने का छात्रों को मौका मिला। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा।
[ad_2]
भिवानी में वैश्य इंटरनेशनल स्कूल में खंड स्तरीय कला उत्सव का हुआ आयोजन