in

भिवानी में महिला के साथ सहमति संबंध में रहने वाले रिंकू हत्याकांड के छह आरोपी गिरफ्तार Latest Haryana News

भिवानी में महिला के साथ सहमति संबंध में रहने वाले रिंकू हत्याकांड के छह आरोपी गिरफ्तार Latest Haryana News

[ad_1]


गांव धरना में एक महिला के साथ तीन साल से सहमति संबंध में रहने वाले रिंकू जांगड़ा हत्याकांड मामले में छह आरोपियों को भिवानी सीआईए द्वितीय की टीम ने गिरफ्तार किया है। शनिवार को पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने इस हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बताया कि रिंकू जांगड़ा की लाठी डंडों से रंजिश के चलते पीट-पीटकर हत्या की गई थी। रिंकू पेंटर का काम करता था।

मुंढाल पनुलिस चौकी में धनाना निवासी संजय ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसमें उसने बताया था कि उसका भाई रिंकू जांगड़ा (30) रात करीब आठ बजे पड़ोस में ही रहने वाले अपने दोस्त सुनील उर्फ सोनू के घर खाना खा रहा था। उसी समय गांव के ही युवक विक्की घणघस ने फोन कर किसी काम के बहाने रिंकू को घर से बाहर बुलाया पर सोनू ने उसे रोक दिया। खाना खाने के बाद रिंकू अपने घर चला गया।

तब फिर विक्की ने उसे फोन किया तो वह बाहर चला गया। विक्की उसे गांव के मंदिर के पास से बाइक पर बैठाकर धनाना से गांव बडेसरा जाने वाले मोड़ पर ले गया। आरोप है कि वहां पहले से ही झज्जर जिले के गांव कोंट (झज्जर) निवासी राहुल अपने पांच-छह साथियों के साथ खड़ा था।

रिंकू के वहां पहुंचते ही राहुल व अन्य ने उस पर रॉड व लाठी-डंडों से हमला कर गंभीर घायल कर दिया। परिजन गंभीर हालत में रिंकू को जिला नगारिक अस्पताल लेकर गए जहां से चिकित्सकों ने पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। वहां उपचार के दौरान देर रात उसने दम तोड़ दिया था। पुलिस ने इस संबंध में हत्या का केस दर्ज किया था।

हत्याकांड के ये छह आरोपी हुए गिरफ्तार
सीआईए द्वितीय की टीम ने रिंकू हत्या मामले में महिला के भाई झज्जर के कोंट निवासी राहुल, हिसार निवासी हर्ष, धनाना निवासी विक्की, तालू निवासी पंकज, दौलतपुर निवासी संदीप व पावड़ा हिसार निवासी विक्रम को गिरफ्तार किया है। आरोपी पंकज और संदीप ने मुखबरी कर रिंकू को आरोपियों तक पहुंचाया था। जबकि अन्य आरोपी हत्या में शामिल थे। वारदात में सात आरोपी बताए जा रहे हैं, जिसमें छह को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है।

2022 से सहमति संबंध में महिला के साथ रह रहा था रिंकू
कुंगड़ निवासी महिला शिखा 2022 में रिंकू के साथ सहमति संबंध में रही थी। इस वजह से शिखा का भाई राहुल, रिंकू से रंजिश रखता था। शिखा पहले से शादीशुदा है और दो बच्चों की मां है। फिलहाल वह रिंकू के साथ नहीं रह रही। आरोपियों के साथ रिंकू के परिवार का पहले भी न्यायालय में मामला चल रहा था। झज्जर कोर्ट में पेशी के दौरान भी आरोपियों के साथ रिंकू का आमना सामना हुआ था। इसी के चलते सुनियोजित तरीके से रिंकू की हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था।

[ad_2]
भिवानी में महिला के साथ सहमति संबंध में रहने वाले रिंकू हत्याकांड के छह आरोपी गिरफ्तार

सामूहिक दुष्कर्म : 35 दिन बाद भी आरोपियों का नहीं लगा कोई सुराग Chandigarh News Updates

सामूहिक दुष्कर्म : 35 दिन बाद भी आरोपियों का नहीं लगा कोई सुराग Chandigarh News Updates

हिसार में चार महीने बाद भी नहीं हो बरसाती पानी की निकासी, गेहूं की बिजाई भी नहीं कर पाए किसान  Latest Haryana News

हिसार में चार महीने बाद भी नहीं हो बरसाती पानी की निकासी, गेहूं की बिजाई भी नहीं कर पाए किसान Latest Haryana News