{“_id”:”68f7626966cab58048069e6c”,”slug”:”video-police-memorial-day-celebrated-in-bhiwani-2025-10-21″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”भिवानी में मनाया गया पुलिस स्मृति दिवस, शहीद जवानों को किया गया याद”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मंगलवार को पुलिस लाइन भिवानी में स्थित शहीद स्मारक स्थल पर पुलिस स्मृति एंव झंडा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर देश के लिए शहीद हुए पुलिस व अर्ध सैनिक बल के जवानों को जिला पुलिस भिवानी की तरफ से श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्वांजलि दी तथा इसके पश्चात पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा एक दूसरे की शर्ट पर पुलिस ध्वज लगाकर पुलिस झंडा दिवस मनाया। शहीद स्मृति दिवस पर जिला पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने कहा कि देश की रक्षा कर अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में प्रण करना चाहिए की हम अपने सामने आने वाली किसी भी चुनौती का दृढ़ता से सामना करेंगे चाहे हमें इसके लिये प्राणों की भी आहुति क्यों न देनी पड़े। उन्होनें कहा की साल 1959 से चीन से सटी भारतीय सीमा की रक्षा में बलिदान देने वाले दस पुलिसकर्मियों की याद में यह खास दिन मनाना शुरू किया गया। यह भी कहा कि देश की सीमा की रक्षा में लगे सैन्य बलों के बलिदान की आपने कई काहनियां सुनी होंगी लेकिन हमारे पुलिस कर्मियों के शौर्य और बलिदान का इतिहास भी किसी से कम नहीं है। कुछ ऐसा ही साल 1959 में हुआ था जब पुलिसकर्मी पीठ दिखाने की बजाय चीनी सैनिकों की गोलियां सीने पर खाकर शहीद हुए। चीन के साथ देश की सीमा की रक्षा करते हुए जो बलिदान दिया था उसकी याद में हर साल पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है।
[ad_2]
भिवानी में मनाया गया पुलिस स्मृति दिवस, शहीद जवानों को किया गया याद