{“_id”:”6937db113433acf8bf0e9b54″,”slug”:”video-spiritual-workshop-organized-at-brahma-kumari-ishwariya-university-in-bhiwani-2025-12-09″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”भिवानी में ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में हुआ आध्यात्मिक वर्कशॉप का आयोजन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
रूद्रा कॉलोनी स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय दिव्य भवन में माउंट आबू से पधारे हुए ब्रह्माकुमार अशोक ने आध्यात्मिक वर्कशॉप में कहा कि हमारे श्रेष्ठ विचार ही संस्कार परिवर्तन और श्रेष्ठ संसार के नवनिर्माण का आधार है। संस्कार रूपी वृक्ष का बीज विचार है। जैसे हमारे विचार होते हैं वैसे हमारे कर्म स्वत होते जाते हैं।
अगर हमें अपने जीवन को इस दुख दर्द से भरी विकारी दुनिया को पुन सुख शांति से भरपूर बनाना है तो सबसे पहले अपने विचारों रूपी बीज को सुंदर, श्रेष्ठ और शक्तिशाली बनाना होगा। जब हमारे विचार शुभ भावना, शुभकामना से, दुआओं से प्रेम भाईचारे से, उमंग उत्साह से भरपूर होंगे तो हम मानसिक रूप से सशक्त बनकर उभरेंगे।
हमारे संस्कार और हमारा जीवन तो बेहतर होगा ही साथ साथ हम अपने परिवार और समाज के लिए बेहतरीन योगदान दे पाएंगे। शाखा संचालिका बीके रजनी ने कहा कि परमात्मा याद कठोर से कठोर संस्कार को परिवर्तन कर सकती है।
परमपिता परमात्मा के साथ कनेक्शन जोड़कर हम सहज ही अपने संस्कारों को साधारण से श्रेष्ठ संस्कार बना सकते हैं। खरक से आए बीके ऊषा ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर उमा, सुदेश, सचिन, मोहित, शीतल मौजूद रहे।
[ad_2]
भिवानी में ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में हुआ आध्यात्मिक वर्कशॉप का आयोजन