in

भिवानी में पावर सब स्टेशन के पास टूटे बिजली तार के करंट से गई युवक की जान, परिवार ने शव लेने से किया इंकार Latest Haryana News

भिवानी में पावर सब स्टेशन के पास टूटे बिजली तार के करंट से गई युवक की जान, परिवार ने शव लेने से किया इंकार Latest Haryana News

[ad_1]


गांव चांग में शुक्रवार शाम को भैंसों को जोहड़ पर पानी पिलाने गए एक युवक की पावर हाउस के समीप टूटे बिजली तार का करंट लगने से मौत हो गई। गुस्साएं परिजनों ने शुक्रवार रात नौ बजे भिवानी-महम मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया था। जिसके बाद मौके पर बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता पहुंचे। वहीं, आश्वासन के बाद जाम खोल दिया था। लेकिन शनिवार सुबह जिला नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया वहीं ड्यूटी पर तैनात निगम कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की।

गांव चांग निवासी 28 वर्षीय दीपक शुक्रवार शाम करीब पांच बजे भैंसों को जोहड़ पर पानी पिलाने के लिए गया था। जोहड़ के पास ही 33 केवी पावर सब स्टेशन बना है। सब स्टेशन के समीप एक टूटे बिजली तार की चपेट में आने से उसकी करंट से मौत हो गई।

परिजनों को हादसे की जानकारी मिलती, इससे पहले ही निगम कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर शव को दूर झाड़ियों में फेंक दिया। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने शुक्रवार रात नौ बजे भिवानी-महम मार्ग पर चांग में जाम लगा दिया था।

जिसके बाद निगम के कार्यकारी अभियंता मौके पर पहुंचे और उन्होंने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया था। जिसके बाद शव को जिला नागरिक अस्पताल लाया गया। शनिवार सुबह पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों ने शव लेने से साफ इंकार कर दिया। परिजनों की मांग है कि ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मचारियों पर केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए वहीं निगम अधिकारियों पर भी लापरवाही बरतने पर कार्रवाई कराई जाए।

मृतक के चचेरे भाई ने लगाए निगम कर्मचारियों पर गंभीर आरोप
गांव चांग निवासी राहुल ने बताया कि मृतक दीपक उसका चचेरा भाई था। दीपक तीन भाई थे, जिसमें वह बड़ा था। उसका पिता और दोनों भाई दिव्यांग हैं। जबकि दीपक ही परिवार का कमाने वाला इकलौता था। उसने बताया कि गांव के चौकीदार ने सरपंच को तार टूटने की सूचना दी थी। जिसके बाद निगम कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो उसका भाई तार के करंट की चपेट में आकर मर चुका था। इस दौरान निगम कर्मचारियों ने उसके भाई के हाथ में तार को दोनों तरफ से काट कर तार जोड़ लाइट चालू कर दी और उसके भाई के शव को झाड़ियों में फेंक दिया।

अधिकारी के अनुसार
शव का जिला नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर निगम कर्मचारी के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज किया है। -सुभाष जांच अधिकारी गुजरानी पुलिस चौकी।

[ad_2]
भिवानी में पावर सब स्टेशन के पास टूटे बिजली तार के करंट से गई युवक की जान, परिवार ने शव लेने से किया इंकार

Rajeev Ram reflects on his unique journey, tennis success, thoughts on doubles and mentoring young talent. Today Sports News

Rajeev Ram reflects on his unique journey, tennis success, thoughts on doubles and mentoring young talent. Today Sports News

India’s Test tour of England — A watershed moment in Gautam Gambhir’s coaching stint Today Sports News

India’s Test tour of England — A watershed moment in Gautam Gambhir’s coaching stint Today Sports News