in

भिवानी में नगर परिषद ने सात करोड़ से माल रोड के मॉडल पर काम किया शुरू Latest Haryana News

भिवानी में नगर परिषद ने सात करोड़ से माल रोड के मॉडल पर काम किया शुरू Latest Haryana News

[ad_1]


नगर परिषद की ओर से शहर के रेलवे रोड से सराय चौपटा चौक तक के मार्ग को माल रोड बनाने के मास्टर प्लान पर काम शुरू कर दिया है। शुरूआत में रेलवे जंक्शन से लेकर घंटाघर चौक तक बरसाती पानी की निकासी के लिए दोनों तरफ पाइप लाइन डालने का काम चल रहा है। इसके बाद घंटाघर से सराय चौपटा तक के क्षेत्र में बरसाती पानी की पाइप लाइन डाली जाएगी। हालांकि इसके बाद फुटपाथ, स्ट्रीट लाइट और मार्ग के सुंदरीकरण का काम शुरू होगा।

दरअसल नगर परिषद भिवानी बड़े शहरों की तर्ज पर माल रोड तैयार करा रहा है। सड़क और दोनों तरफ फुटपाथ तैयार होगी। वहीं इस पूरे मार्ग पर विक्टोरिया लाइट लगाई जाएंगी। जबकि सुंदरीकरण का काम भी होगा। चौराहों और डिवाइडर पर भी हरियाली का दायरा बढ़ेगा। परियोजना पर नगर परिषद करीब सात करोड़ का बजट भी खर्च करेगा।

माल रोड शहर का ड्रीम प्रोजेक्ट भी माना जा रहा है, क्योंकि ये शहर के उस बाजार में बनाया जा रहा है जो सबसे व्यस्त रहता है। इस बीच मार्ग में दो मुख्य चौराहे भी आएंगे। इन चौराहों की भी कायापलट होगी। नगर परिषद ने माल रोड का थ्री डी मॉडल भी तैयार किया है। जिसके अनुरूप यहां वाहन पार्किंग, फुटपाथ, बैठने के लिए कुर्सियां, विक्टोरिया लाइट लगाई जाएंगी। इसी तरह दुकानदारों के लिए भी दायरा तय किया जाएगा ताकि पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ खाली रह सके।

[ad_2]
भिवानी में नगर परिषद ने सात करोड़ से माल रोड के मॉडल पर काम किया शुरू

करनाल में धान घोटाले पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा का हमला, कहा- सरकार बड़ी मछलियों को बचा रही है Latest Haryana News

करनाल में धान घोटाले पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा का हमला, कहा- सरकार बड़ी मछलियों को बचा रही है Latest Haryana News

It’s good, pressure is not only around cricket but also for World Cup final tickets: Harmanpreet Today Sports News

It’s good, pressure is not only around cricket but also for World Cup final tickets: Harmanpreet Today Sports News