in

भिवानी में नगर परिषद कार्यालय में दो अधिकारियों के बीच हुई हाथापाई, एक अधिकारी के सिर में आई गंभीर चोट Latest Haryana News

भिवानी में नगर परिषद कार्यालय में दो अधिकारियों के बीच हुई हाथापाई, एक अधिकारी के सिर में आई गंभीर चोट Latest Haryana News

[ad_1]


रेलवे रोड स्थित नगर परिषद कार्यालय में दाेपहर करीब साढ़े 12 बजे दो अधिकारी आपस में भिड़ गए। जिसके बाद एक अधिकारी के सिर में गंभीर चोटें आई। जिसे उपचार के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया। वहीं प्राथमिक उपचार के बाद उस अधिकारी को वापस उनके आवास पर छोड़ा गया।

हालांकि दिनदहाड़े नगर परिषद कार्यालय में दो अधिकारियों के बीच जमकर हाथापाई और विवाद हुआ, लेकिन कोई भी कर्मचारी अपना मुंह खोलने को तैयार नहीं। जबकि नगर परिषद के चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सोशल मीडिया पर आकर इस मामले में अपनी सफाई देते नजर आए।

नगर परिषद के एक अधिकारी का कक्ष प्रथम तल पर बना है जबकि दूसरा अधिकारी प्रथम तल पर बने उसके कमरे में पहुंचा और किसी बात को लेकर दोनों के बीच गर्मागर्मी हो गई। इसी दौरान दोनों ही अधिकारी आपस में भिड़ गए। जिसमें एक अधिकारी के हाथ में पहनी हुई अंगूठी दूसरे अधिकारी के सिर में लगी। जिसकी वजह से उन्हें गंभीर चोटें आई। उन्हें तत्काल निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां अधिकारी के सिर में दो से तीन टांके आए हैं।

नप कार्यालय में हुई इस झगड़े की घटना के बाद नप कर्मचारियों को भी सांप सूंघ गया। वहीं नगर परिषद चेयरपर्सन भवानी प्रताप ने कहा कि अधिकारियों के बीच शहर के विकास कार्यों को लेकर भागदौड़ लगी रहती है। ऐसे में ये महज मजाक के दौरान कुछ बातचीत हुई होगी, अधिकारियों के बीच झगड़े जैसी कोई बात नहीं है। हालांकि इस मामले में किसी भी अधिकारी की तरफ से कोई पुलिस रिपोर्ट तक नहीं की गई।

[ad_2]
भिवानी में नगर परिषद कार्यालय में दो अधिकारियों के बीच हुई हाथापाई, एक अधिकारी के सिर में आई गंभीर चोट

भिवानी में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने वाले केंद्र पर ही पनप रही बीमारियां Latest Haryana News

भिवानी में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने वाले केंद्र पर ही पनप रही बीमारियां Latest Haryana News

Gurugram News: 14 अक्तूबर तक प्राथमिक शिक्षकों को पूरा करना होगा ऑनलाइन प्रशिक्षण  Latest Haryana News

Gurugram News: 14 अक्तूबर तक प्राथमिक शिक्षकों को पूरा करना होगा ऑनलाइन प्रशिक्षण Latest Haryana News