in

भिवानी में तीन माह बाद भी दांग खुर्द के जलघर से नहीं मिटे जलभराव के निशान, घरों तक पहुंच रहा गंदा पानी Latest Haryana News

भिवानी में तीन माह बाद भी दांग खुर्द के जलघर से नहीं मिटे जलभराव के निशान, घरों तक पहुंच रहा गंदा पानी Latest Haryana News

[ad_1]


तीन माह बाद भी दांग खुर्द के जलघर से जलभराव के निशान नहीं मिटे हैं, ऐसे में जलघर के फिल्टर टैंक और बूस्टर टैंक के अंदर भी जलभराव के बाद की गंदगी अंटी पड़ी है। जिसके अंदर बदबूदार व गंदा पानी जमा है। यही पानी पेयजल आपूर्ति में पूरे गांव के घर-घर तक पहुंच रहा है। जिसे पीना तो दूर नल खोलने भर से बीमारियों के संक्रमण का अंदेशा बना है। ग्रामीण भी पानी के टैंकरों से अपनी प्यास बुझा रहे हैं। सबसे अहम बात तो यह है कि जलघर की मशीनें भी जलभराव में डूबने के बाद मिट्टी और कंचरे के बीच धंसी हैं, जिन्हें चलाया तो जा रहा है लेकिन उनका ठीक से रखरखाव नहीं हो पा रहा है। ऐसे में ये मशीनें भी कभी भी जाम हो सकती हैं।

बरसाती जलभराव में गांव दांग खुर्द के जलघर के अंदर तीन से चार फीट तक बरसाती पानी जमा हो गया था। जलघर के टैंक और जलभराव के पानी का एक लेवल हो गया था। यह भी बता पाना मुश्किल हो रहा था कि जलघर के अंदर बने जलभराव में पानी के टैंक कहां पर है। ऐसे हालातों में महीनों बीत गए। अब पानी का स्तर कुछ कम हुआ है, लेकिन तीन माह बाद भी जलघर से बरसाती जलभराव के निशान पूरी तरह से नहीं मिटे हैं। जिसकी वजह से बूस्टर के टैंक के अंदर गंदा पानी जमा है और फिल्टर टैंक में भी काई और गंदगी जमा है। जिसकी सफाई कराना तक जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने जरूरी नहीं समझा है।

[ad_2]
भिवानी में तीन माह बाद भी दांग खुर्द के जलघर से नहीं मिटे जलभराव के निशान, घरों तक पहुंच रहा गंदा पानी

Nvidia’s Jensen Huang says China is going to win the AI race: Report Today World News

Nvidia’s Jensen Huang says China is going to win the AI race: Report Today World News

चुनाव आयोग की एससी कमिशन चेयरमैन को दो टूक:  जिला निर्वाचन अधिकारी को तलब करना आयोग के निर्णय में हस्तक्षेप, रिटर्निंग अफसर समेत कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की थी पेशी – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चुनाव आयोग की एससी कमिशन चेयरमैन को दो टूक: जिला निर्वाचन अधिकारी को तलब करना आयोग के निर्णय में हस्तक्षेप, रिटर्निंग अफसर समेत कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की थी पेशी – Chandigarh News Chandigarh News Updates