
[ad_1]
भिवानी के चंद्रूहेडा में शुक्रवार सुबह चार बजे तीन मंजिला मकान के निचले हिस्से में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि काफी दूर तक धुंआ उठता दिखाई दिया वहीं दो गैस सिलिंडर फटने से भी जोर के धमाके हुए, जिससे आसपास के मकानों में भी कंपन हो गया और लोग भी दहशत से भर उठे। दमकल की करीब आठ गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास तेज किया। लेकिर चार घंटे बाद भी आग पूरी तरह से नहीं बूझ पाई।
दरअसल चंद्रूहेड़ा निवासी मोनू का नीचे हार्डवेयर के सामान का गोदाम बना हुआ था और ऊपर उसका परिवार रह रहा है। उसकी नया बाजार में हार्ड वेयर की दुकान है। गोदाम के अंदर प्लास्टिक के पाइप सहित काफी प्लास्टिक का सामान भी रखा था। जिस वजह से आग काफी भड़क उठी। परिवार के सदस्यों को बाहर निकाला गया। लेकिन निचले हिस्से से आग ऊपर तक पहुंच गई। गोदाम में रखे दो गैस सिलेंडर भी एक के बाद एक तेज धमाके के साथ फट गए। जिससे आग और भी अधिक बकाबू हो गई। हार्ड वेयर व्यापारी को आग से लाखों के नुकसान की आशंका है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। मौके पर दमकल की गाड़ी आग पर काबू पाने के प्रयासों में जुटी हैं। संवाद

[ad_2]
भिवानी में तीन मंजिला भवन में हार्डवेयर के गोदाम में लगी भीषण आग, दो सिलेंडर फटने से हुआ धमाका