[ad_1]
जिला पुलिस भिवानी के द्वारा जिले में पशु चोरी की वारदात करने वाले आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी पुलिस कार्रवाई अमल में लाई जा रही है, इस क्रम में थाना बहल पुलिस ने बकरी चोरी करने के मामले में चौथे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
.
बिठन निवासी दीपक ने थाना बहल पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें उन्होंने पुलिस को बताया कि दिनांक 20.06.2024 की रात चोर उनके घर के सामने बंधीं बकरियों को गाड़ी में डालकर चुरा ले गए। मामले की शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत थाना बहल में अभियोग दर्ज किया था।
खुर्द जिले का निवासी है चोर
मामले में प्रभावी कार्रवाई करते हुए थाना बहल के मुख्य सिपाही देवेंद्र सिंह ने बकरी चोरी करने के मामले में चौथे आरोपी को माननीय न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट हासिल कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान शिव पुत्र शमशेर निवासी मुंढाल खुर्द जिला भिवानी के रूप में हुई है। जांच इकाई के द्वारा आरोपी को न्यायालय में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया था।
अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस टीम के द्वारा आरोपी से ₹ 2,000 बरामद किए गए हैं। उपरोक्त आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया गया, जहां माननीय न्यायालय ने आरोपी को जिला कारागार भेजने के आदेश दिए हैं। वहीं अभियोग में अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं, जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
[ad_2]
Source link