[ad_1]
हरियाणा के भिवानी जिले के बवानी खेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव अलखपुरा में चोरों ने किसान के घर घुसकर हजारों के आभूषण व नगदी पर हाथ साफ कर लिया। वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है, जांच की जा रही है।
.
ताला तोड़कर बिखेरा सामान
गांव अलखपुरा के किसान रमेश ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि शनिवार को सुबह लगभग ढ़ाई बजे वह अपने खेत में पानी लगा रहा था। घर में पत्नी घर में सोई हुई थी। अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर स्टोर रूम का ताला तोड़कर सारा सामान बिखेर कर नष्ट कर दिया और चालिस हजार की नगदी व सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। चोरी किए गए सामान की कीमत 70 हजार रुपए बताई गई।
गहनता से की जा रही जांच
किसान ने बताया कि आस पास काफी तलाश की, लेकिन कहीं सुराग नहीं मिला। थक हार कर इसकी सूचना पुलिस में दी। पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। इस बारे में थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि किसान की चोरी की सूचना प्राप्त होते ही टीम को लेकर मौके पर पहुंचे। मामला दर्ज किया गया है। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट एवं डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया है, गहनता से जांच की जाएगी।
[ad_2]
Source link