[ad_1]

भिवानी-हांसी मुख्य मार्ग पर करीब चार दशक पुरानी देवनगर कॉलोनी के दो हजार लोगों पर पीने के पानी का गंभीर संकट बना है। पेयजल समस्या को लेकर बुधवार को वार्ड पार्षद सूर्या की अगुवाई में कॉलोनी के लोगों ने तोशाम बाईपास मोड़ पर नारेबाजी कर आक्रोश प्रदर्शन किया वहीं प्रशासन और जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को समस्या समाधान के लिए तीन दिन का अल्टीमेटम दिया। इसके बाद कॉलोनी के लोगों ने धरना देकर रोड जाम की चेतावनी भी दी।
तोशाम बाईपास मोड पर पानी की समस्या को लेकर आक्रोश प्रदर्शन कर रहे देव नगर कॉलोनी के लोगों ने बताया कि करीब चार दशक पुरानी कॉलोनी को नगर परिषद ने अभी तक अधिकृत नहीं कराया है। इस कॉलोनी के अंदर करीब दो हजार लोग रह रहे हैं। गर्मी के मौसम में पिछले 20 दिनों से पीने के पानी का गंभीर संकट बना है। अधिकारी फोन तक नहीं उठा रहे हैं और न ही पानी के टैंकर भिजवा रहे हैं।
वार्ड पार्षद सूर्या ने कहा कि नगर परिषद के पानी के टैंकर की व्यवस्था करा रहे हैं, लेकिन जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग लोगों की पीने के पानी की समस्या की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है। कॉलोनी के लोगों ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और प्रशासन को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है, इसके बाद वे तोशाम बाईपास चौक पर स्थायी धरना देकर रोड जाम करेंगे।
गर्मी में बढ़ रही है पानी के टैंकरों की मांग
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग गर्मी के मौसम में जिन हिस्सों में पानी की आपूर्ति नहीं होती वहां पानी के टैंकर भिजवा रहा है। लेकिन अभी तक रोजाना करीब 20 से 25 पानी के टैंकर ही भेजे जा रहे हैं, जबकि आपूर्ति दोगुनी की मांग उठ रही है। हालांकि नगर परिषद के पास भी पानी के टैंकर हैं, लेकिन इनसे भी शहर की अधिकांश बड़ी कॉलोनियों में रह रहे लोगों की प्यास नहीं बुझ रही है।
अधिकारी के अनुसार
जलघर के टैंकों में पर्याप्त मात्रा में पानी है, लेकिन इसके बाद भी देवनगर कॉलोनी में पीने के पानी की नियमित आपूर्ति नहीं दी जा रही है। अधिकारी फोन तक नहीं उठा रहे हैं और न ही पानी के टैंकर भिजवा रहे हैं। कॉलोनी के लोगों के अंदर काफी गुस्सा है। पहले भी धरना दे चुके हैं, अगर प्रशासन जल्द समस्या समाधान नहीं करता तो दोबारा धरने पर बैठने पर मजबूर होना पड़ेगा। -सूर्या प्रताप नगर पार्षद भिवानी।
[ad_2]
भिवानी में चार दशक पुरानी देवनगर कॉलोनी के दो हजार लोगों पर गहराया पानी का संकट, किया आक्रोश प्रदर्शन