[ad_1]
भिवानी की कृष्णा कॉलोनी के एक मकान के प्रथम तल पर सोमवार को अचानक आग लग गई। मकान से धुआं उठता हुआ देख आसपास के लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। मौके पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंची। जिन्होंने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इसी दौरान मकान के अंदर एक छोटी बच्ची भी फंसी थी, जिसे काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मचारियों ने स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला। हादसे के वक्त मकान का मालिक मंदिर में पूजा के लिए गया था। अंदर पंखा चलाकर माता की ज्योत प्रज्वलित की गई थी। अंदाजा यह भी लगाया जा रहा है कि ज्योत की चिंगारी से मकान में आग लगी होगी। फिलहाल आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं है। आग से मकान का घरेलू सामान भी जलकर नष्ट हो गया।
[ad_2]
भिवानी में घर की पहली मंजिल पर लगी आग, बच्ची को सुरक्षित निकाला

