in

भिवानी में कोहरे का कहर: तेज रफ्तार ट्राले ने बाइक सवार 2 लोगों को कुचला, मौके पर मौत; खाद लेने जा रहे थे मृतक Latest Haryana News

भिवानी में कोहरे का कहर: तेज रफ्तार ट्राले ने बाइक सवार 2 लोगों को कुचला, मौके पर मौत; खाद लेने जा रहे थे मृतक Latest Haryana News

[ad_1]


भिवानी में हादसा
– फोटो : संवाद

विस्तार


भिवानी के तोशाम-सिवानी मार्ग पर बुधवार सुबह गांव सरल और छपार के बीच सड़क दुर्घटना के दौरान ट्राले की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में एक मृतक ढाणी पूनिया व दूसरा गांव छपार रांगड़ान का रहने वाला था। दोनों बाइक पर सवार होकर गांव सरल में यूरिया खाद लेने के लिए जा रहे थे। लेकिन रास्ते में तोशाम की तरफ से सिवानी की तरफ तेज गति से जा रहे एक ट्राले ने दोनों बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया और दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

Trending Videos

गांव छपार रांगडान निवासी करीब 33 वर्षीय हेतराम को बुधवार सुबह करीब आठ बजे पता लगा कि गांव सरल में यूरिया खाद आ रही है। बुधवार सुबह धुंध भी थी और हेतराम धुंध के बीच खाद लेने के लिए अपने गांव से बाइक पर सवार होकर सरल आ रहा था। इसी दौरान गांव ढाणी पूनिया निवासी करीब 54 वर्षीय दिलबाग सिंह भी खाद लेने गांव सरल जाने के लिए अपने घर से पैदल चलकर तोशाम-सिवानी मार्ग पर आकर किसी वाहन के इंतजार में खड़ा हो गया।

तभी गांव छपार रांगडान निवासी हेतराम बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचा तो दिलबाग ने लिफ्ट मांगी। दिलबाग ने कहा कि मैं भी गांव सरल में यूरिया खाद लेने जा रहा हूं इसी दौरान दिलबाग भी हेतराम की मोटरसाइकिल पर सवार हो गया। दोनों बाइक पर सवार होकर करीब 500 मीटर दूरी पर ही चले थे कि तोशाम की तरफ से तेज गति से आ रहे ट्रॉले ने बाइक सवार दोनों व्यक्तियों को अपनी चपेट में ले लिया और दुर्घटना के पश्चात ट्राला चालक ट्राले सहित मौके से फरार हो गया। जिससे बाइक पर सवार दिलबाग तथा हेतराम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

मृतक दिलबाग को 21 फरवरी को बेटी की करनी थी शादी…

गांव ढाणी पूनिया निवासी करीबन 54 वर्षीय मृतक दिलबाग सिंह के तीन बच्चे हैं जिसमें दो बेटी तथा एक बेटा शामिल है। दिलबाग सिंह की बड़ी बेटी की आगामी 21 फरवरी को शादी तय की हुई है। परिवार में शादी की तैयारियां चल रही थी लेकिन इसी बीच बुधवार सुबह सड़क हादसे में हुई दिलबाग सिंह की मौत से पूरे परिवार में मातम छा गया।

मृतक हेतराम की हैं तीन लड़कियां…

सड़क हादसे का शिकार हुए गांव छपार रांगडान निवासी 33 वर्षीय हेतराम की तीन लड़कियां हैं। जो की सबसे बड़ी लड़की करीबन साढे 5 वर्ष की है वहीं दूसरे नंबर की लड़की करीब तीन साल की है तथा सबसे छोटी लड़की करीब चार महीने की है जो की चार महीने पहले बड़े ऑपरेशन से हुई थी। सबसे छोटी चार महीने की लड़की के सिर से पिता का साया उठ गया।  

[ad_2]
भिवानी में कोहरे का कहर: तेज रफ्तार ट्राले ने बाइक सवार 2 लोगों को कुचला, मौके पर मौत; खाद लेने जा रहे थे मृतक

Karnal News: विदेश में बैठे आरोपी को लगाई फटकार Latest Haryana News

Karnal News: विदेश में बैठे आरोपी को लगाई फटकार Latest Haryana News

Kurukshetra News: लंबित मांगों के समर्थन जताया रोष, पूरी न होने पर करेंगे प्रदर्शन Latest Haryana News

Kurukshetra News: लंबित मांगों के समर्थन जताया रोष, पूरी न होने पर करेंगे प्रदर्शन Latest Haryana News