in

भिवानी में इंडिया-नेपाल दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता: भारत 95 रनों से जीता T-20 मैच, कप्तान तुषार पॉल 66 रन बनाकर बने मैन ऑफ द मैच – Bhiwani News Today Sports News

भिवानी में इंडिया-नेपाल दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता:  भारत 95 रनों से जीता T-20 मैच, कप्तान तुषार पॉल 66 रन बनाकर बने मैन ऑफ द मैच – Bhiwani News Today Sports News

[ad_1]

क्रिकेट मैच खेलते हुए भारत-नेपाल की टीम।

भिवानी में विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर फिजिकल चैलेंज्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (PCCAI) द्वारा भारत और नेपाल के बीच टी-20 मैचों का आयोजन करवाया गया। इस प्रतियोगिता में भारत और नेपाल के 3 मैच खेलें जाएंगे, जिसकी शुरुआत आज से हुई।

.

राष्ट्रीय एकता एवं सद्भावना को समर्पित भारत-नेपाल यूनिटी दिव्यांग क्रिकेट कप के पहले मैच में नेपाल ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी, और भारतीय टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। वहीं भारत ने पहले मैच में जीत दर्ज कर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 बढ़त बना ली।

मैच जीतने के बाद खुशी मनाते हुए भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम

भारत ने बनाए 205 रन भारत और नेपाल के बीच हुए मुकाबले की जानकारी देते हुए प्रवक्ता अशोक कुमार भारद्वाज ने बताया कि भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल के सामने 20 ओवर में 205 रनों का स्कोर खड़ा किया। इस मैच में भारतीय टीम कप्तान तुषार पॉल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। दूसरी इनिंग खेलते हुए नेपाल की टीम भारतीय टीम के गेंदबाज नदीम और विनोद के समक्ष ज्यादा समय नहीं टिक पाई। नदीम और विनोद ने 3-3 विकेट लेकर भारत को मजबूत किया।

क्रिकेट मैच में जीत हासिल करने के बाद सम्मानित करते हुए

क्रिकेट मैच में जीत हासिल करने के बाद सम्मानित करते हुए

भारत के कप्तान तुषार पॉल को मिला मैन ऑफ द मैच इसके चलते नेपाल की टीम 110 रनों पर ऑल आउट हो गई और यह मुकाबला भारत ने 95 रनों से जीत लिया। इस मुकाबले में भारतीय टीम कप्तान तुषार पॉल ने 33 बॉल पर 11 चौक और दो छक्के जड़कर 66 रन बनाए। जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। मैन ऑफ द मैच पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि बृजलाल सर्राफ और PCCAI अध्यक्ष सुरेंद्र लोहिया ने तुषार पॉल को 5100 का नगद पुरस्कार और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

भिवानी मैच खेलने पहुंची इंडिया की दिव्यांग क्रिकेट टीम

भिवानी मैच खेलने पहुंची इंडिया की दिव्यांग क्रिकेट टीम

प्रतियोगिता में खेले जाएंगे 3 मैच

भिवानी विधायक एवं एसोसिएशन के चेयरमैन घनश्याम सर्राफ और एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र लोहिया ने बताया कि दिव्यांगजनों को मुख्य धारा से जोड़ने और उन्हें आम लोगों के समक्ष दर्जा दिलवाने के उद्देश्य से इन मैचों का आयोजन कराया जा रहा है। इसी दिशा में PCCAI ने बड़ा कदम उठाते हुए भारत और नेपाल के बीच इस 3 मैचों के यूनिटी क्रिकेट कप का आयोजन करवाया है, ताकि दिव्यांग खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बड़ा मंच मिल सकें।

मार्च में भारत और दुबई के बीच होगी प्रतियोगिता

उन्होंने कहा कि दिव्यांग क्रिकेट को अब विश्व में एक अलग पहचान मिली है। वर्ष 2026 के मार्च महीने में हैदराबाद में भारत और दुबई के बीच अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाएगा। मई-जून माह में नेपाल के काठमांडू में भारत और नेपाल की टीमों के बीच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच होंगे। उन्होंने कहा कि लंदन के लॉर्डस के मैदान में भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम इंग्लैंड की टीम को इसी वर्ष हराकर टूर्नामेंट जीत चुकी है, यह ना केवल दिव्यांगों, बल्कि देश के लिए भी गौरव की बात है।

भिवानी मैच खेलने पहुंची नेपाल की दिव्यांग क्रिकेट टीम

भिवानी मैच खेलने पहुंची नेपाल की दिव्यांग क्रिकेट टीम

नेपाल ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी मैचों के दिव्यांग क्रिकेट कप के दौरान भारतीय टीम के कप्तान तुषार और नेपाल के कप्तान रामप्रसाद खरे के बीच टॉस करवाकर मैच की शुरुआत की गई। जिसमें नेपाल ने टॉस जीतकर बॉलिंग का निर्णय लिया। इस दौरान खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाया, जिसका दर्शकों ने खूब लुत्फ उठाया।

इस मैच के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। इस मौके पर नेपाल टीम के कप्तान रामप्रसाद खरे ने बताया कि भारतीय टीम के साथ उन्हें जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेलने का मंच मिला है। वह समाज में दिव्यांगों को समानता के तल पर लाने का मंच है। इस एकरूपता को लाने के लिए नेपाल ने 2017-18 में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट शुरू किया था तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आज नेपाल की टीम दिव्यांग क्रिकेट खेल रही है।

मैच के दौरान प्रस्तुति देते हुए बच्ची

मैच के दौरान प्रस्तुति देते हुए बच्ची

दिव्यांग क्रिकेट में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सुधार की जरूरत

उन्होंने कहा कि अभी दिव्यांग क्रिकेट में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर और भी सुधार की जरूरत है। वहीं डिसेबल्ड क्रिकेट स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ हरियाणा के अध्यक्ष एसएस मान, PCCAI के उपाध्यक्ष सचिन जैन ने कहा कि दिव्यांग क्रिकेट को लेकर प्रदेश व राज्य सरकारें निरंतर खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। उसके अलावा सामाजिक स्तर पर भी दिव्यांग क्रिकेट को बड़ा सहयोग मिल रहा है, जिसके चलते आज विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर इस प्रकार के अंतर्राष्ट्रीय मैचों का आयोजन हो पा रहा है।

[ad_2]
भिवानी में इंडिया-नेपाल दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता: भारत 95 रनों से जीता T-20 मैच, कप्तान तुषार पॉल 66 रन बनाकर बने मैन ऑफ द मैच – Bhiwani News

Shri Kanha Stainless IPO 2025 Full Review | Price, Lot Size, Revenue, Profit & Listing | Paisa Live Business News & Hub

Shri Kanha Stainless IPO 2025 Full Review | Price, Lot Size, Revenue, Profit & Listing | Paisa Live Business News & Hub

साउथ अफ्रीका टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान:  शुभमन और हार्दिक की वापसी; वर्ल्ड कप की जर्सी भी लॉन्च Today Sports News

साउथ अफ्रीका टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान: शुभमन और हार्दिक की वापसी; वर्ल्ड कप की जर्सी भी लॉन्च Today Sports News