{“_id”:”690b33affe4abef2f8036ddc”,”slug”:”video-new-sewer-manhole-will-be-constructed-on-the-27-feet-deep-main-sewer-line-in-bhiwani-with-a-budget-of-rs-7-lakh-2025-11-05″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”भिवानी में अब सात लाख के बजट से 27 फीट गहरी मुख्य सीवर लाइन पर बनेगा नया सीवरमैनहोल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अब सात लाख के बजट से 27 फीट गहरी मुख्य सीवर लाइन पर नया सीवरमैनहोल बनेगा। इसके लिए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने दिनोद रोड वैश्य मॉडल स्कूल गुप्ता पेट्रोल पंप के सामने सर्कुलर रोड की मुख्य सड़क की खुदाई कराने से पहले भूमिगत जल स्तर नीचा लाने के लिए दो बोरवेल चालू किए हैं।
मुख्य सीवरलाइन पर मैनहोल निर्माण के लिए 15 दिन तक दिनोद गेट से देवसर चुंगी की तरफ जाने वाला रास्ता वन-वे रखा जाएगा। सड़क तोड़ने और ट्रैफिक ब्लॉक की जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने मंजूरी भी ले ली है। बतां दें कि पिछले करीब पांच साल से दिनोद गेट पेट्रोल पंप के सामने सर्कुलर रोड की एक ही जगह सड़क बार-बार धंस रही है।
[ad_2]
भिवानी में अब सात लाख के बजट से 27 फीट गहरी मुख्य सीवर लाइन पर बनेगा नया सीवरमैनहोल