[ad_1]
मनीषा मौत मामले में चौथे दिन सीबीआई की टीम ढिगावा रेस्ट हाउस पहुंची और उसके बाद गांव ढाणी लक्ष्मणपुर पहुंचकर मनीषा के पिता और परिजनों से बात की। सीबीआई अधिकारियों ने उस जगह का भी मुआयना किया, जहां मनीषा के शव को पहली बार क्षत विक्षत हालत में देखा गया था। लगातार तीन दिनों तक सीबीआई के अधिकारी भिवानी के रेस्ट हाउस में ही ठहरे हुए थे। लेकिन शनिवार को चौथे दिन सीबीआई की टीम ने मनीषा मौत मामले की जांच के लिए वारदात स्थल के अलावा मनीषा के प्ले स्कूल और कॉलेज में भी पहुंची। जहां मनीषा मौत से जुड़ी जानकारी के संबंध में लोगों से भी पूछताछ की।
वारदात स्थल का किया मुआयान
शनिवार दोपहर को सीबीआई की दो गाड़ियों में छह सदस्यीय टीम ढिगावा के रेस्ट हाउस में पहुंची। इसके उपरांत सीबीआई सिंघानी नहर के पास वारदात स्थल का मुआयना करने पहुंची, जहां मनीषा का शव पहली बार देखा गया था। इस जगह पर अब बारिश में पानी भरा है। वहीं रेतीली भूमि पर पैरों व गाड़ियों के टायरों के निशान मिट चुके हैं। हालांकि सीबीआई ने उस जगह पर प्रारंभिक नजर दौड़ाई है।
मनीषा के घर भी गए सीबीआई अधिकारी
मनीषा का शव मिलने के दौरान ही एफएसएल टीम ने यहां से कुछ चीजें जुटाई थी और वीडियो ग्राफी भी कराई थी। सीबीआई की टीम ने करीब 15 से 20 मिनट तक मनीषा के शव मिलने की जगह का मुआयना किया। इसके बाद वह ढाणी लक्ष्मणपुर मनीषा के घर पहुंची। यहां करीब 40 मिनट तक सीबीआई के अधिकारियों ने मनीषा के पिता संजय व अन्य परिजनों से बात की। ढाणी लक्ष्मणपुर से सीबीआई की टीम सिंघानी उस प्ले स्कूल में पहुंची जहां मनीषा नौकरी करती थी। स्कूल संचालक से बातचीत के बाद सीबीआई ने मनीषा के कार्यकाल के दौरान का हाजिरी रजिस्टर भी जब्त कर लिया। वहीं सीबीआई की टीम उस कॉलेज में भी पहुंची, जहां मनीषा स्कूल से निकलने के बाद एडमिशन के लिए गई थी। कॉलेज प्रबंधन से भी सीबीआई ने बातचीत की और आगे भी पूछताछ जारी रखने के संबंध में आगाह कर दिया।
[ad_2]
भिवानी: मनीषा मौत मामले में फिल्ड में उतरी सीबीआई की टीम, घटनास्थल का किया मुआयना


