{“_id”:”693d44d926992bb8ab0c8c5c”,”slug”:”video-construction-work-of-dinod-road-started-2025-12-13″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”भिवानी: बीते दो माह से बंद पड़ा दिनोद रोड का निर्माण कार्य हुए शुरू”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पिछले दो माह से बंद पड़ा दिनोद रोड निर्माण का काम शनिवार को फिर से शुरू हो गया। करीब ढाई करोड़ के बजट से नगर परिषद करीब डेढ़ किलोमीटर दायरे में आरसीसी पैटर्न पर सड़क का निर्माण करा रही है। रेल अंडरपास महापंचायत जीतुवाला के प्रयासों से 27 मई को काम शुरू हुआ था। काम बंद होने से क्षेत्र के लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
दरअसल एक नवंबर को दिनोद रोड पर बनकर तैयार हुआ रेलवे ओवरब्रिज वाहनों के लिए खोल दिया था। इस मार्ग पर नया रेलवे ओवरब्रिज खुलने के बाद तो वाहनों का दबाव भी बढ़ने लगा है। लेकिन इस बीच श्याम बाग से तोशाम बाईपास जूई नहर तक दिनोद रोड के निर्माण का काम अधर में लटका होने की वजह से अब दिक्कतें भी बढ़ गई है। शनिवार को निर्माण एजेंसी के कर्मचारियों ने फिर से सउ़क निर्माण का काम शुरू कर दिया है। इससे पहले दो जून को निर्माण एजेंसी ने कच्चा रोड बनाकर तैयार कर दिया था। लेकिन इसी बीच हवा में प्रदूषण बढ़ने से एनजीटी के आदेश पर कार्य पर पाबंदी लग गई थी।
[ad_2]
भिवानी: बीते दो माह से बंद पड़ा दिनोद रोड का निर्माण कार्य हुए शुरू