[ad_1]
मौसम ने एक बार फिर करवट बदली तो गुरुवार अल सुबह से ही शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई। बारिश ने मौसम खुशनुमा बना दिया। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों मेें बरसाती जलभराव से मुश्किलें फिर बढ़ गई। ग्रामीण क्षेत्र में जोहड़ ओवरफ्लो होने से गांव की गलियों के अंदर भी पानी जमा हो गया। जिससे आने जाने का रास्ता भी बंद हो गया। गांव दांग खुर्द में गांव के जोहड़ में बारिश के अतिरिक्त पानी की वजह से आसपास की गलियों में भी पानी जमा हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में तीन जोहड़ हैं। गुरुवार को बारिश के बाद तीनों ही जोहड़ों में पानी का स्तर बढ़ गया है। जिसकी वजह से पानी जोहड़ के किनारे लांघकर गलियों का रुख कर गया है। गांव की गलियों में भी एक से डेढ़ फीट बारिश का पानी जमा हो गया है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से भी जल्द से जल्द पानी निकासी की मांग की है। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार जिले भर में औसतन 20 से 25 एमएम बारिश दर्ज की गई है।
[ad_2]
भिवानी: बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा, ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव से बढ़ी मुश्किलें

