{“_id”:”6900bcbe077d57b49805757b”,”slug”:”video-third-accused-arrested-in-baba-chambanath-murder-case-2025-10-28″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”भिवानी: बाबा चंबानाथ हत्या मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सीआईए प्रथम ने बाबा चम्बानाथ की हत्या करने के मामले में तीसरे आरोपी आशीष को गिरफ्तार किया है। आरोपी आशीष गांव भैराण महम जिला रोहतक का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
6 अक्तूबर को गांव नांगल के सरपंच व ग्रामीणों ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 5 अक्तूबर दोपहर के समय गांव नांगल से बाबा चम्बा नाथ गुम हो गए थे। जिसके बाद 18 अक्तूबर को जिला झज्जर के बेरी क्षेत्र की बाकरा पंप हाउस से गुमशुदा बाबा चंबानाथ का शव बरामद हुआ था। 27 अक्तूबर को सीआईए प्रथम के जांच अधिकारी अनिल कुमार ने बाबा चंबानाथ हत्या मामले में तीसरे आरोपी को भिवानी से गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस द्वारा मामले में शामिल दो आरोपी दीपक भैराण व वीरेंद्र गांव मायूस भैणी जिला रोहतक को गिरफ्तार किया जा चुका है।
[ad_2]
भिवानी: बाबा चंबानाथ हत्या मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार