in

भिवानी पुलिस ने वारदात की फिराक में गैंगस्टरों से बरामद किए विदेशी हथियार, एसटीएफ ने पकड़े Latest Haryana News

भिवानी पुलिस ने वारदात की फिराक में गैंगस्टरों से बरामद किए विदेशी हथियार, एसटीएफ ने पकड़े Latest Haryana News

[ad_1]


भिवानी जिला न्यायालय परिसर में गोली कांड मामले में भिवानी पुलिस ने तीन आरोपियों को चार विदेशी हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। भिवानी के पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने बताया कि तीनों आरोपी भिवानी में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, पर इससे पहले भिवानी की एसटीएफ टीम ने तीनों आरोपियों को विदेशी हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है।

जिनके पास से चार विदेशी हथियार मिले है। उन्होंने कहा कि इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। अभी तक कुल 6 आरोपी को गिरफ्तार हो चुके हैं। उन्होंने जनता से अपील कि सोशल मीडिया पर अपराधियों की पोस्ट बढ़ावा को न दे।

भिवानी के पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने वीरवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में जानकारी देते हुए बताया कि थाना सिविल लाइन भिवानी कोर्ट परिसर गोली कांड का अनुसंधान अपराध शाखा भिवानी तथा स्पेशल टास्क फोर्स हरियाणा द्वारा संयुक्त रुप से किया जा रहा है। इस घटनाक्रम में लवजीत निवासी मोखरा रोहतक को 2 गोलियां लगी थी और अनुसंधान टीम ने इसमें पहले तीन आरोपियाें को गिरफ्तार किया था।

इसी मामले में एसटीएफ युनिट रोहतक की टीम ने वीरवार सुबह चार बजे तोशाम भिवानी बाईपास के पास से अमित उर्फ गोलू निवासी बलियाली, परम उर्फ मोंटी निवासी भदानी जिला झज्जर को काबू किया। अमित उर्फ गोलू के पास से एक जिगाना कम्पनी का पिस्तोल व एक रौंद सहित व एक तुर्की मेड जिगाना पिस्तोल बरामद हुआ है।

परम उर्फ मोंटी के पास से मेड इन आस्ट्रिया की एक पिस्तोल एक रौंद बरामद हुआ। दोनों आरोपियो के विरुध थाना शहर भिवानी विभिन्न धाराओं के तहत अंकित करवाया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वीरवार दोपहर तीसरे आरोपी अंकित निवासी बलियाली को भी अवैध पिस्तोल सहित काबू किया गया। तीनों आरोपियो को न्यायालय में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया है।

उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपियों की तलाश जारी है। मामले में आरोपियों की वित्तीय सहायता करने वाले तथा अपराध में परोक्ष रुप से सहयोग करने वाले कुछ युवकों को काबू करके गहन पूछताछ जारी है, जिस बारे शीघ्र खुलासा किया जाएगा।

[ad_2]
भिवानी पुलिस ने वारदात की फिराक में गैंगस्टरों से बरामद किए विदेशी हथियार, एसटीएफ ने पकड़े

Gurugram News: ‘सीएम साहब एक बार सड़क पर चलकर तो देखिए’  Latest Haryana News

Gurugram News: ‘सीएम साहब एक बार सड़क पर चलकर तो देखिए’ Latest Haryana News

Case in High Court on Palika Vihar land in Ambala, offline map passed Latest Haryana News

Case in High Court on Palika Vihar land in Ambala, offline map passed Latest Haryana News