in

भिवानी पुलिस ने अबतक बरामद किए 429 मोबाइल: उनके मालिकों को लौटाया गया फोन, 73 लाख रुपए है सभी मोबाइलों की कीमत – Bhiwani News Latest Haryana News

भिवानी पुलिस ने अबतक बरामद किए 429 मोबाइल:  उनके मालिकों को लौटाया गया फोन, 73 लाख रुपए है सभी मोबाइलों की कीमत – Bhiwani News Latest Haryana News

[ad_1]

भिवानी पुलिस ने पोर्टल की मदद से 73 लाख रुपए की कीमत के 429 फोन बरामद किए हैं। भिवानी के डीएसपी आर्यन चौधरी ने आज बरामद हुए 102 फोन उनके मालिकों को लौटाए। अपना खोया हुआ मोबाइल मिलने पर लोग बेहद खुश थे।

.

500 मोबाइल चोरी होने का केस दर्ज

भिवानी में इस साल करीब 500 से ज्यादा मोबाइल फोन गुम होने या फिर चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई गई है। आधुनिक युग में हर व्यक्ति हजारों से लेकर लाख रुपए कीमत के मोबाईल फोन का इस्तेमाल अपनी रोजमर्रा के कार्यों में करते हैं। आजकल किन्हीं कारणों से ये फोन जेब से गिरने या कहीं रखकर भूल जाने या चोरी हो जाने के मामले बढ़ रहे हैं।

खोए फोन की शिकायत करें CEIR पर

ऐसे में यदि व्यक्ति अपने खोए हुए फोन को केंद्र सरकार द्वारा जारी पोर्टल सेंट्रल इक्विपमेंट आईडेंडीफिकेशन रजिस्ट्रेशन (सीईआईआर) पर रजिस्टर्ड करके अपने खोए फोन को पा सकते हैं। भिवानी जिला पुलिस ऐसे ही 429 फोन अब तक उनके मालिकों तक पहुंचा चुकी है। इसी कड़ी में भिवानी के डीएसपी आर्यन चौधरी ने गुरुवार को 102 मोबाईल फोन उनके मालिकों को लौटाए।

फोन खोने के बाद तुरंत बंद करवाएं सिम

डीएसपी आर्यन चौधरी व एएसआई रमेश कुमार ने बताया कि अब तक भिवानी पुलिस लगभग 73 लाख रुपए की कीमत के 429 फोन ढूंढक़र उनके मालिकों तक पहुंचा चुकी है। आज इसी कड़ी में 102 मोबाईल फोन उनके मालिकों तक पहुंचाए गए है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपना फोन खाने की स्थिति में सीईआईआर पोर्टल पर रजिस्टर करें।

इसके साथ ही मोबाईल का IMEI नंबर तथा खोए हुए मोबाईल की खरीद का डॉक्यूमेंट अपलोड कर दे। इसके बाद व्यक्ति अपनी सिम को बंद करवाकर नई सिम निकलवा कर उसके ओटीपी को पोर्टल पर अपलोड कर दे, तब उसका खोया फोन ब्लॉक हो जाएगा तथा दूसरा व्यक्ति उसे प्रयोग नहीं कर पाएगा। ब्लॉक फोन का पोपअप सीईआईआर के पोर्टल पर उपलब्ध हो जाएगा। तत्परता तथा सूझ-बूझ उसके फोन को वापिस दिलाने व फोन के दुरूपयोग होने से बचा सकती है।

[ad_2]

Source link

हरियाणा को सुहाती है डबल इंजन की सरकार, क्‍या इस बार टूटेगा ट्रेंड? Latest Haryana News

हरियाणा को सुहाती है डबल इंजन की सरकार, क्‍या इस बार टूटेगा ट्रेंड? Latest Haryana News

क्या बारिश में रखनी चाहिए हरी सब्जियों से दूरी, जानें इम्युनिटी को होगा कितना नुकसान? Health Updates

क्या बारिश में रखनी चाहिए हरी सब्जियों से दूरी, जानें इम्युनिटी को होगा कितना नुकसान? Health Updates