{“_id”:”692d89a2e59ffec3720ff4bf”,”slug”:”video-clean-water-flowing-waste-from-leakage-2025-12-01″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”भिवानी: पांच दिनों से मुख्य लाइन की लीकेज से व्यर्थ बह रहा स्वच्छ पानी, विभाग ने शुरू करवाया काम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सर्दी में पानी की खपत कम होने के साथ ही मुख्य लाइनों में लीकेज बढ़ गई है। सोमवार को जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी रोहतक गेट अग्रसैन चौक पर पुराना जलघर से निनान जलघर तक की मुख्य 16 इंची पेयजल पाइप लाइन की लीकेज को ठीक कराने में जुटे रहे। हालांकि पिछले चार दिनों से लीकेज की वजह से यहां लाखों लीटर स्वच्छ पानी सड़क पर ही फैल बर्बाद हो रहा है, जबकि आसपास के इलाके की टेल तक पानी की आपूर्ति भी नहीं हो रही है। इसी तरह देवसर चुंगी डिस्पोजल के समीप आठ इंची पेयजल लाइन की लीकेज को दुरुस्त किया था, लेकिन दूसरी जगह से फिर लीक होने से हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है। इसी तरह सर्कूलर रोड कृष्णा कॉलोनी मोड़ पर भी मुख्य पानी की लाइन लीकेज से हजारों लीटर पानी पिछले पांच दिनों से व्यर्थ बह रहा है। सप्लाई के दौरान तो लाइनों की लीकेज से स्वच्छ पानी सड़क पर तालाब का रूप ले रहा है। जिससे आने जाने में परेशानी हो रही है वहीं पीने लायक पानी भी बर्बाद हो रहा है।
[ad_2]
भिवानी: पांच दिनों से मुख्य लाइन की लीकेज से व्यर्थ बह रहा स्वच्छ पानी, विभाग ने शुरू करवाया काम