{“_id”:”693aa32edfbdefe7310163b4″,”slug”:”video-former-councilor-staged-a-protest-2025-12-11″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”भिवानी: पहले दी पांच बार समाधान शिविर में शिकायत, नहीं हुआ समाधान तो पूर्व पार्षद ने शुरू किया धरना”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
जिला प्रशासन के समाधान शिविर में पांच बार शिकायत दर्ज कराने के बाद भी सार्वजनिक समस्या का समाधान नहीं हुआ तो फिर पूर्व पार्षद ईश्वर मान वीरवार सुबह सर्कुलर रोड की ग्रिल पर ही धरना देकर बैठ गए। ईश्वर मान ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन के समाधान शिविर में संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश देने के बाद भी कोई कदम नहीं उठाया। ईश्वर मान ने कहा कि शहर के सर्कुलर रोड पर हांसी गेट से घंटाघर, दिनोद गेट होते हुए देवसर चुंगी के करीब 200 मीटर दायरे में 34 जगह यानी 34 नग ग्रिल चोरी हो चुकी हैं। जिनकी जगह न कोई रेलिंग नहीं लगाई गई है। जिसकी वजह से हादसों का डर बना रहता है। हांसी गेट से देवसर चुंगी तक पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा काफी साल पहले डिवाइडर पर लोहे की ग्रिल लगवाई गई थी। लेकिन कई जगह से ग्रिल चोरी हो चुकी है। जिसकी जगह दोबारा ग्रिल नहीं लगवाई गई है। वहीं डिवाइडर पर ग्रिल नहीं होने की वजह से राहगीर पैदल ही दूसरी तरफ सड़क पार करने लगे हैं। जिसकी वजह से सर्कुलर रोड पर वाहनों की आवाजाही भी बहुत ज्यादा होने से हादसों का डर बना है।
[ad_2]
भिवानी: पहले दी पांच बार समाधान शिविर में शिकायत, नहीं हुआ समाधान तो पूर्व पार्षद ने शुरू किया धरना