in

भिवानी: नागरिक अस्पताल में लैब के पास टूटी फॉल्स सीलिंग Latest Haryana News

भिवानी: नागरिक अस्पताल में लैब के पास टूटी फॉल्स सीलिंग Latest Haryana News

[ad_1]


जिला नागरिक अस्पताल के लैब व क्षय रोग विभाग के पास फाॅल्स सीलिंग का बड़ा हिस्सा टूटा हुआ है। फॉल्स सीलिंग को टूटे हुए लगभग दस दिन का समय हो चुका है। लेकिन अभी तक इसको ठीक नहीं किया गया है। इस कारण वहां से गुजरने वाले मरीजों पर किसी भी समय बची हुई सीलिंग टूट कर गिर सकती है। जानकारी के अनुसार अस्पताल में लगी फॉल्स सीलिंग बदहाल स्थिति में है। पूरे परिसर में लगी फॉल्स सीलिंग टूट कर नीचे गिर रही है। इससे पहले भी अस्पताल परिसर में इस तरह की घटना देखी गई है। नागरिक अस्पताल का कुछ साल पहले ही करोड़ों के बजट से जीर्णोद्धार का कार्य किया था। इसके कुछ अर्से बाद ही छतों से फाॅल्स सीलिंग टूट कर गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। आपात विभाग के आसपास और वार्डों की तरफ जाने वाले रास्ते पर छत की फाॅल्स सीलिंग पहले ही टूट कर गिर चुकी है। यहां तैनात स्वास्थ्य कर्मचारियों ने बताया कि किसी भी हिस्से में कभी भी छत से फाॅल्स सीलिंग का हिस्सा टूट कर गिर जाता है। इससे काम के दौरान भी भय बना रहता है। वहीं इस संबंध में जिला नागरिक अस्पताल के प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ. बलवान ने बताया कि टूटी हुई फाॅल्स सीलिंग को जल्दी ही दुरुस्त कराया जाएगा।

[ad_2]
भिवानी: नागरिक अस्पताल में लैब के पास टूटी फॉल्स सीलिंग

सोनीपत: मनजीत बने पहले राज्य मुख्य सलाहकार, राकेश दहिया बने डिपो प्रधान Latest Sonipat News

सोनीपत: मनजीत बने पहले राज्य मुख्य सलाहकार, राकेश दहिया बने डिपो प्रधान Latest Sonipat News

Experience vs. passion assets Business News & Hub

Experience vs. passion assets Business News & Hub