in

भिवानी: नगर परिषद के वॉर्ड चार में लगाया गया खुला दरबार, बिजली पोल और पानी की समस्या लेकर पहुंचे लोग Latest Haryana News

भिवानी: नगर परिषद के वॉर्ड चार में लगाया गया खुला दरबार, बिजली पोल और पानी की समस्या लेकर पहुंचे लोग Latest Haryana News

[ad_1]


शहर के वॉर्ड चार में शनिवार को पार्क के अंदर नगर परिषद आपके द्वार कार्यक्रम के तहत खुला दरबार लगाया गया। कार्यक्रम में नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह एवं वार्ड पार्षद सुक्रम सन्नी सिंह ने शिरकत की। इस अवसर पर नगर परिषद के सभी संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।

खुले दरबार में वॉर्डवासियों ने अपनी समस्याएं विस्तार से रखीं। इनमें पीने के पानी की कमी, सीवर व्यवस्था, गलियों की मरम्मत, स्ट्रीट लाइट, तथा पार्कों के नवीनीकरण की प्रमुख मांगें शामिल रहीं। नगर परिषद की ओर से समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया गया। इस दौरान गुजरा वाला पार्क विद्या नगर में निर्माण कार्य की शुरुआत नारियल तोड़कर की गई। वार्ड के विद्या नगर मार्ग व कमला नगर क्षेत्र के नागरिकों ने बताया कि गुजरा वाला पार्क की दीवार से बिजली का ट्रांसफार्मर अटैच है, जो किसी बड़ी दुर्घटना को न्योता दे रहा है। इसे साथ लगे पोल पर शिफ्ट करने की मांग की गई। नागरिकों ने बताया कि इस संबंध में बिजली विभाग को कई बार शिकायत दी जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं स्थानीय लोगों ने गलियों में स्ट्रीट लाइट लगाने, हनुमान मंदिर मार्ग स्थित गर्वदीप पार्क के नवनिर्माण, लाइट व्यवस्था, मिट्टी डलवाने एवं झूलों की मरम्मत कराने की मांग उठाई।

[ad_2]
भिवानी: नगर परिषद के वॉर्ड चार में लगाया गया खुला दरबार, बिजली पोल और पानी की समस्या लेकर पहुंचे लोग

सोनीपत: हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार Latest Sonipat News

सोनीपत: हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार Latest Sonipat News

एन. रघुरामन का कॉलम:  अच्छे मैनर्स कुछ और नहीं, बल्कि दूसरों का लिहाज रखना है Politics & News

एन. रघुरामन का कॉलम: अच्छे मैनर्स कुछ और नहीं, बल्कि दूसरों का लिहाज रखना है Politics & News