in

भिवानी: छठ मैया की पूजा पर जूई नहर के घाट पर होगा जमघट, उमड़ेगा जनसेलाव Latest Haryana News

भिवानी: छठ मैया की पूजा पर जूई नहर के घाट पर होगा जमघट, उमड़ेगा जनसेलाव Latest Haryana News

[ad_1]


जूई नहर पर छठ मैया का घाट तैयार किया जा रहा है। नहर में भी पानी छोड़ा गया है। 25 अक्तूबर शनिवार को नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व शुरू होगा। 27 को संध्या अर्घ्य और 28 अक्तूबर को प्रात: अर्घ्य दिया जाएगा। छठ पूजा घाट पर आगामी दो से तीन दिन बाद रंग रोगन का काम भी शुरू होगा वहीं आसपास के क्षेत्र में टैंट लगाया जाएगा ताकि पूजा करने जुटने वाले परिवारों के लिए किसी तरह की दिक्कतें न हों।

छठ महापर्व हरियाणा में रहने वाले प्रवासी परिवारों के लिए विशेष महत्व रखता है। इस आयोजन में भाग लेने के लिए लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे। चार दिनों तक चलने वाले इस पावन पर्व पर सभी श्रद्धालु परिवारों की खुशहाली और सलामती की प्रार्थना करेंगे। चार दिवसीय छठ महापर्व का तोशाम रोड स्थित जूई नहर के पास छठ मईया का घाट इस अवसर पर सजी-धजी दुल्हन की तरह तैयार किया जाएगा। इस पवित्र घाट पर हजारों प्रवासी परिवार एकत्रित होंगे और डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करेंगे। इस महाव्रत के लिए परिवारों द्वारा खास तैयारियां की गई हैं। घरों में पारंपरिक पकवान बनाए जाएंगे। जिन्हें महिलाएं पूजा सामग्री के साथ घाट पर लेकर आएंगी। यहां वे विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर अपने परिवार की खुशहाली और समृद्धि की कामना करेंगी। सिंचाई विभाग ने जूई नहर में छठ पूजा को देखते हुए पानी का बहाव बढ़ा दिया है ताकि व्रतधारी महिलाओं को डूबते सूर्य को अर्घ्य देने में कोई कठिनाई न हो। महिलाएं पानी में उतरकर अपने हाथों में पूजा सामग्री लेकर सूर्य को अर्घ्य अर्पित करेंगी। इसके बाद शुक्रवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही इस महापर्व का समापन होगा।

[ad_2]
भिवानी: छठ मैया की पूजा पर जूई नहर के घाट पर होगा जमघट, उमड़ेगा जनसेलाव

भारत ने एक्सपोर्ट किया 2.7 मिलियन टन चावल:  पाकिस्तान से छह गुना आगे, 170 देशों में बासमती की खुशबू – Karnal News Today World News

भारत ने एक्सपोर्ट किया 2.7 मिलियन टन चावल: पाकिस्तान से छह गुना आगे, 170 देशों में बासमती की खुशबू – Karnal News Today World News

Trump to Australian ambassador: ‘I don’t like you either’ Today World News

Trump to Australian ambassador: ‘I don’t like you either’ Today World News