in

भिवानी के 14 बच्चों का दल केरल के कोस्टल एरिया स्टडी कैंप में लेगा भाग Latest Haryana News

भिवानी के 14 बच्चों का दल केरल के कोस्टल एरिया स्टडी कैंप में लेगा भाग Latest Haryana News

[ad_1]


जिला परियोजना संयोजक, समग्र शिक्षा भिवानी के तत्वावधान में हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद, पंचकूला के दिशानिर्देशानुसार भिवानी जिले के 14 विद्यार्थियों का दल केरल के कोस्टल एरिया की स्टडी के लिए रवाना हुआ। इस दल में जिले से 8 छात्राएं एवं 6 छात्र शामिल हैं। बच्चों की सुरक्षा के लिए सरोज बाला प्रवक्ता पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बवानी खेड़ा को लेडी एस्कॉर्ट टीचर के रूप में बच्चों के साथ भेजा जा रहा है।

विद्यार्थियों के दल को एपीसी विवेक अदलखा एवं जिला समन्वयक यूथ एंड इको क्लब्स फॉर मिशन लाइफ भिवानी कमल शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह शैक्षणिक कैंप 24 दिसंबर से 28 दिसंबर तक अलप्पुझा एवं चीरथला (केरल) में आयोजित होगा, जबकि यात्रा अवधि 21 दिसंबर से प्रारंभ हुई है। हजरत निजामुद्दीन तथा नई दिल्ली से विशेष ट्रेन द्वारा केरल के लिए रवाना होंगे।

एपीसी विवेक अदलखा ने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत बच्चों के लर्निंग एक्सपीरियंस पर विशेष जोर दिया गया है, जिसके अंतर्गत विद्यार्थी प्रकृति के बीच रहकर प्रत्यक्ष अनुभव के माध्यम से सीखते हैं। इस कैंप में विद्यार्थियों को कोस्टल एरिया की जैव विविधता, पर्यावरण एवं जीवनशैली को समझने का अवसर मिलेगा। कैंप में जाने वाले सभी विद्यार्थियों को मेडिकल प्रमाण पत्र, अभिभावक सहमति पत्र, आधार कार्ड एवं दो पासपोर्ट साइज फोटो आवश्यक दस्तावेजों के रूप में साथ ले जाने के निर्देश दिए गए हैं।

जिला परियोजना संयोजक शिव कुमार तंवर ने बताया कि एडवेंचर एवं नेचर स्टडी कैंप सरकार की बेहतरीन योजनाओं में से एक है। इसी कड़ी में कोस्टल एरिया स्टडी कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिला समन्वयक कमल शर्मा ने जानकारी दी कि 22 दिसंबर से उत्तर प्रदेश तथा 23 दिसंबर से मनाली के लिए भी शैक्षणिक कैंप रवाना होंगे, जिनके लिए राजबीर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जूई खुर्द एवं सरोज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोलागढ़ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर प्रीति,आरती, अंजलि, अभिषेक, नूरा, हंसिका,यशिका मौजूद रहे।

[ad_2]
भिवानी के 14 बच्चों का दल केरल के कोस्टल एरिया स्टडी कैंप में लेगा भाग

पंजाब में रात से ही घनी धुंध छाई:  चंडीगढ़ एयरपोर्ट की 12 फ्लाइट रद्द; कल 6 जिलों में बारिश होने का अनुमान, बढ़ेगी ठंड – Chandigarh News Chandigarh News Updates

पंजाब में रात से ही घनी धुंध छाई: चंडीगढ़ एयरपोर्ट की 12 फ्लाइट रद्द; कल 6 जिलों में बारिश होने का अनुमान, बढ़ेगी ठंड – Chandigarh News Chandigarh News Updates

हिसार: राज्य स्तरीय रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन  Latest Haryana News

हिसार: राज्य स्तरीय रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन Latest Haryana News