{“_id”:”69148b10ee5ec7af960f7955″,”slug”:”video-national-level-athletics-competition-will-be-held-in-bhiwani-2025-11-12″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”भिवानी के राष्ट्रीय स्तर की एथलेटिक्स प्रतियोगिता, 43 राज्यों के करीब 4000 खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
भिवानी के भीम स्टेडियम में 26 से 30 नवंबर तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की अंडर-19 स्कूली एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर बुधवार को भिवानी के लघु सचिवालय परिसर स्थित डीआरडीए सभागार में एसडीएम महेश कुमार की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में एसडीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रतियोगिता के आयोजन में किसी प्रकार की कमी ना रहे। खिलाडिय़ों के लिए ठहरने और भोजन आदि की सही व्यवस्था हो। प्रतियोगिता में 43 राज्यों के करीब 4000 खिलाड़ी भाग लेंगे, जिनमें लडक़े और लड़कियां दोनों शामिल हैं।
एसडीएम ने पुलिस विभाग को स्टेडियम तथा खिलाडिय़ों के ठहरने के स्थान पर पर्याप्त संख्या में पुलिस तैनात करने व सुरक्षा व्यवस्था सही रखने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि खिलाडिय़ों को दिए जाने वाले भोजन की नियमित रूप से सैंपलिंग हो, भोजन गुणवत्तापूर्वक हो। स्टेडियम पर पर्याप्त संख्या में एंबुलेंस तैनात रहे, जिस पर महिला और पुरुष चिकित्सक हों। प्रतियोगिता के दौरान खिलाडिय़ों की एंटी डोपिंग जांच के लिए चिकित्सक भी मौजूद रहें। उन्होंने नगर परिषद अधिकारियों को भीम स्टेडियम के सभी खेल मैदानों की साफ व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार से बिजली निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रतियोगिता के दौरान बिजली आपूर्ति नियमित रूप से हो और जनरेटर की व्यवस्था की जाए। उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को निर्देश दिए कि पेयजल की समुचित व्यवस्था की जाए।
[ad_2]
भिवानी के राष्ट्रीय स्तर की एथलेटिक्स प्रतियोगिता, 43 राज्यों के करीब 4000 खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम