[ad_1]
ढाणी लक्ष्मण की महिला शिक्षिका मनीषा की हत्या मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। सिंघानी में चल रहे परिजनों व ग्रामीणों के धरने पर सत्ता और विपक्ष के नेताओं का जुटना भी शुरू हो गया है। शनिवार को पूर्व कृषिमंत्री जयप्रकाश दलाल, पूर्व विधायक सूखबीर मांढी पहुंचे। जबकि लोहारू से कांग्रेस विधायक राजबीर फरटिया, पूर्व विधायक सोमबीर सिंह, कांग्रेस जिला ग्रामीण अध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी सहित कई नेता पहुंचे। वहीं जनसंगठनों से कामरेड ओमप्रकाश, कमल प्रधान, जनवादी महिला समिति की टीम भी पहुंची। हांसी की नशा मुक्ति अभियान की ब्रांड अंबेसडर सियाज पूनिया धरने के बीच पहुंची। किसान नेता रवि आजाद ने भी धरना पर पहुंच कर समर्थन दिया। शुक्रवार को दिनभर धरना चला। जिस पर नेताओं ने प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था और बेटी की निर्मम हत्या करने वाले हत्यारों की तीन दिन बाद भी गिरफ्तारी नहीं होने पर रोष जताया। इस दौरान वक्तओं ने पुलिस प्रशासन को दो दिन का अल्टीमेटम दिया।
[ad_2]
भिवानी के महिला शिक्षिका हत्याकांड में परिजनों व ग्रामीणों के धरने पर जुटने लगे सत्ता व विपक्ष के नेता


