[ad_1]
चंडीगढ़ पुलिस का कॉन्स्टेबल कैलाश, जिसने खुद को मारी गोली।
हरियाणा के रहने वाले कॉन्स्टेबल ने चंडीगढ़ पुलिस कॉम्प्लेक्स में गुरुवार देर रात अपनी सर्विस रिवॉल्वर से माथे में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जिस वक्त कॉन्स्टेबल ने सुसाइड किया, उस वक्त वह अकेला था, उसकी पत्नी और बेटा पार्क में टहलने गए हुए थे।
.
खुद को गोली मारने से पहले उसने तेज आवाज में म्यूजिक भी चलाया था। सुसाइड से पहले कॉन्स्टेबल ने वॉट्सऐप में स्टेटस लगाया, जिसमें लिखा- हर एक खुशी सो गई, जिंदगी सो गई। इससे पहले पत्नी से मंगाकर गोल गप्पे भी खाए थे।
कॉन्स्टेबल की पहचान 34 वर्षीय कैलाश के रूप में हुई है। उसने सुसाइड क्यों किया, इसका कारण अभी तक पता नहीं चला है। मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला। अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मृतक किस तरह के मानसिक तनाव से गुजर रहा था। उसने परिजनों के खिलाफ जाकर लव मैरिज की थी।
पोस्टमॉर्टम हाउस पर मौजूद कॉन्स्टेबल कैलाश के परिजन।
अब पढ़िए कौन था कॉन्स्टेबल और कैसे उसने सुसाइड किया…
भिवानी का रहने वाला था, 2000 में कॉन्स्टेबल भर्ती हुआ पुलिस के मुताबिक कैलाश मूल रूप से भिवानी का रहने वाला था। वह 2000 बैच का कॉन्स्टेबल था और फिलहाल सेक्टर-43 स्थित जिला अदालत में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात था। वर्तमान में वह पत्नी अमरवीर कौर और 8 साल के बेटे दक्षु के साथ पुलिस कॉम्प्लेक्स धनास के टावर नंबर 13 की छठी मंजिल के फ्लैट नंबर 310 पर रह रहा था।
शाम 6 बजे ड्यूटी से लौटा था, परिवार के साथ खाना खाया कैलाश जिला कोर्ट में वीआईपी ड्यूटी पर तैनात था। गुरुवार को सुबह 8:30 बजे से शाम 5 बजे तक उसने अपनी ड्यूटी की। शाम करीब 6 बजे घर पहुंचा। वीआईपी ड्यूटी के कारण उसे सर्विस रिवॉल्वर इश्यू हुई थी। रात करीब 9 बजे उसने परिवार के साथ खाना खाया।
पत्नी-बेटा गए पार्क में टहलने, पड़ोसी ने सुनी गोली की आवाज पुलिस के मुताबिक, रात करीब 9:45 बजे कैलाश घर में था। उसकी पत्नी और बेटा नीचे पार्क में टहलने गए थे। इसी दौरान कैलाश ने तेज आवाज में म्यूजिक चला रखा था। इसी बीच उसके फ्लैट से गोली चलने की आवाज आई। पड़ोस में रहने वाले पुलिसकर्मी ने गोली चलने की आवाज सुनकर कैलाश की पत्नी को नीचे जाकर इसकी जानकारी दी।
लहूलुहान हालत में बिस्तर पर पड़ा था, बराबर में मिली सर्विस रिवॉल्वर गोली चलने की आवाज सुनकर कैलाश की पत्नी तुरंत पार्क से फ्लैट में पहुंची। दरवाजा खोल कर अंदर पहुंची तो कैलाश लहूलुहान हालात में बिस्तर पर पड़ा था। उसकी सर्विस रिवॉल्वर बराबर में पड़ी थी। उसके माथे में गोली लगी थी। यह देख उसने शोर मचाते हुए आसपास रहने वाले पुलिस कर्मियों को जानकारी दी।
अस्पताल में मृत घोषित किया, पुलिस ने शव कब्जे में लिया सूचना पाते ही DSP उदय पाल और सारंगपुर थाना के प्रभारी हरमिंदरजीत सिंह मौके पर पहुंचे और तुरंत कैलाश को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पीजीआई के पोस्टमॉर्टम हाउस में रखवाया। उधर, सीएफएल सहित अन्य जांच टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं और सर्विस रिवॉल्वर को कब्जे में लिया। साथ ही मौके से सबूत भी जुटाए।

कॉन्स्टेबल कैलाश की ओर से सुसाइड से पहले वॉट्सऐप पर लगाया गया स्टेटस।
गोली मारने से पहले मोबाइल पर लगाया आखिरी स्टेटस पुलिस के मुताबिक, सुसाइड करने से पहले कैलाश ने अपने वॉट्सऐप पर आखिरी बार एक स्टेटस लगाया। इसमें लिखा था- हर एक खुशी सो गई, जिंदगी सो गई। इस मैसेज से साफ है कि कॉन्स्टेबल तनाव में था, जिसके चलते उसने आत्महत्या का कदम उठा लिया। उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
लव मैरिज की थी, परिजन चल रहे थे नाराज पुलिस के मुताबिक शुरूआती जांच में सामने आया है कि कॉन्स्टेबल कैलाश ने परिजनों के खिलाफ जाकर लव मैरिज की थी। यह लव मैरिज भी 2012 में चंडीगढ़ में ही की थी। बताया जा रहा है कि इससे उसके परिजन नाराज चल रहे थे।
पत्नी बोलीं- पूरे परिवार की टेंशन थी कैलाश को मृतक कैलाश की पत्नी अमर वीर कौर ने बताया कि उसके पति हमेशा यही कहते रहते थे कि पूरे घर की टेंशन उसे है। बस इसी टेंशन में वे रहते थे। उनकी पांच बहने हैं। एक बीमार रहती है, जिसका इलाज इन्हें ही करवाना पड़ता था। एक भाई है, जिसकी जॉब की टेंशन इन्हें रहती थी। सुसाइड से पहले उन्होंने खाने के लिए गोलगप्पे मांगे थे, जो वह देकर गई थी।
आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही पुलिस सारंगपुर थाने के जांच अधिकारी ASI नरवीर सिंह का कहना है कि घर में किसी तरह के झगड़े की कोई बात सामने नहीं आई है। पुलिस को कोई सुसाइड नोट भी मौके से बरामद नहीं हुआ है। पुलिस आसपास रहने वाले पुलिसकर्मियों से बात कर रही है।
[ad_2]
भिवानी के पुलिस कॉन्स्टेबल ने की खुदकुशी: चंडीगढ़ में सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारी, लव मैरिज की थी; वॉट्सऐप स्टेटस लिखा-जिंदगी सो गई – Chandigarh News

