देवीलाल स्टेडियम में आयोजित जागरूकता शिविर में जानकारी देते हुए पैनल अधिवक्ता मनोज ठोलिया व अन्य।
हरियाणा के भिवानी जिले के लोहारू में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश देशराज चालिया के निर्देशानुसार प्राधिकरण के सीजेएम-कम-सचिव पवन कुमार व लोहारू उपमंडल कानूनी सेवाएं समिति के अध्यक्ष एवं एसीजे एसडी देवेंद्र सिंह के
.
विस्तार से जानकारी देना शिविर का उद्देश्य
शिविर में उपस्थित लोगों को पैनल अधिवक्ता मनोज ठोलिया व पीएलसी अनिल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मौके पर स्कूली बच्चों, युवाओं और अन्य लोगों को कानून के बारे में जानकारी। पैनल अधिवक्ता मनोज टोलिया ने सरकार की जरूरतमंद लोगों को दी जाने वाली कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। शिविर लगाने का मुख्य उद्देश्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
विभिन्न विभागों के अधिकारी रहे मौजूद
वहीं लीगल कैंप में उपमंडल विधिक सेवा प्राधिकरण लोहारू द्वारा नालसा द्वारा चलाए जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने लोगों को मिलने वाली सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर अनेक छात्र छात्राएं, अभिभावक, स्वतंत्रता सेनानियों की परिजन तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।