{“_id”:”691185d05c616c3dc10ddad2″,”slug”:”video-crpf-jawan-from-charkhi-village-of-bhiwani-martyred-post-mortem-conducted-in-civil-hospital-2025-11-10″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”भिवानी के गांव चरखी के सीआरपीएफ का जवान शहीद, नागरिक अस्पताल में हुआ पोस्टमार्टम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गांव चरखी के सीआरपीएफ का जवान शहीद हो गया। सोमवार को सैनिक का जिला नागरिक अस्पताल भिवानी में पोस्टमार्टम कराया गया। वहीं इस दौरान सीआरपीएफ सैन्य दल की एक टुकड़ी भी मौजूद रही। सेना के वाहन में शव को सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया। दादरी क्षेत्र के गांव चरखी निवासी रवींद्र सांगवान एक दिन पहले ही छुट्टी पर घर आया था। अचानक उसे सीने में दर्द हुआ। जिसे भिवानी के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। रवींद्र करीब 21 साल से सीआरपीएफ में सैनिक के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहा था। रवींद्र दो बेटियों का पिता था। उसकी मेरठ में तैनाती थी। सेन्य दल की एक टुकड़ी वाहन को सजाकर जिला नागरिक अस्पताल में पहुंची। जहां शव को सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार के लिए पैतृक गांव चरखी ले जाया गया।
[ad_2]
भिवानी के गांव चरखी के सीआरपीएफ का जवान शहीद, नागरिक अस्पताल में हुआ पोस्टमार्टम