in

भिवानी की मनीषा की मौत का मामला: दिल्ली से नहीं आई सीबीआई टीम, परिजन दिनभर करते रहे इंतजार; जल्द खुलासा Latest Haryana News

भिवानी की मनीषा की मौत का मामला: दिल्ली से नहीं आई सीबीआई टीम, परिजन दिनभर करते रहे इंतजार; जल्द खुलासा Latest Haryana News

[ad_1]

मनीषा मौत मामले से अब जल्द ही परतें खुल सकती हैं। परिजनों को सीबीआई ने इसके संकेत दिए भी हैं लेकिन मंगलवार को उनका इंतजार अधूरा रह गया। दिनभर मनीषा के पिता संजय दिल्ली से सीबीआई अधिकारियों के आने का इंतजार करते रहे। भिवानी के रेस्ट हाउस में भी दिनभर कोई सीबीआई अधिकारी नहीं पहुंचा। परिजनों का अनुमान है कि बुधवार को अधिकारी भिवानी लौट सकते हैं। माना जा रहा है कि दिल्ली एम्स से तीसरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद सीबीआई अब मामले में अहम खुलासा कर सकती है।

मनीषा के पिता संजय पहले ही बेटी की आत्महत्या की थ्योरी को नकार चुके हैं। उनका कहना है कि बेटी की हत्या हुई है और दोषियों को जल्द पकड़ा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि परिवार को सीबीआई पर पूरा विश्वास है और अब तक जांच में उन्होंने हर स्तर पर सहयोग भी दिया है।

तीन सितंबर से सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है। टीम ने घटना स्थल, परिजनों, गवाहों, कॉलेज व प्ले स्कूल प्रबंधक और चश्मदीदों से पूछताछ की है। 25 सितंबर को सीबीआई अधिकारी दिल्ली एम्स गए थे जहां उन्होंने तीसरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर चिकित्सकों की राय ली। चर्चा थी कि अधिकारी मंगलवार को भिवानी लौटेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। परिजनों का कहना है कि अब तक सीबीआई ने मौत से जुड़े हर पहलू की पड़ताल की है और सभी से कई-कई बार पूछताछ भी की है। संजय ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनकी बेटी को न्याय मिलेगा और सच सामने आएगा।

रेस्ट हाउस में भी नहीं सीबीआई की कोई गतिविधि

भिवानी के रेस्ट हाउस में तीन सितंबर से सीबीआई टीम के लिए दो कमरे आरक्षित हैं। पहले सात सदस्यीय टीम जांच कर रही थी इसके बाद 11 सदस्यीय टीम ने घटना स्थल और गवाहों से पूछताछ की थी। 25 सितंबर को यह टीम दिल्ली लौट गई थी। मंगलवार को भिवानी रेस्ट हाउस में कोई सीबीआई अधिकारी मौजूद नहीं था। यह भी साफ नहीं हो पाया कि अधिकारी भिवानी कब तक लौटेंगे।

[ad_2]
भिवानी की मनीषा की मौत का मामला: दिल्ली से नहीं आई सीबीआई टीम, परिजन दिनभर करते रहे इंतजार; जल्द खुलासा

Magan Suicide Case: पत्नी दिव्या पर तय नहीं हुआ आरोप, जानें क्या है वजह? अब इस दिन होगी सुनवाई  Latest Haryana News

Magan Suicide Case: पत्नी दिव्या पर तय नहीं हुआ आरोप, जानें क्या है वजह? अब इस दिन होगी सुनवाई Latest Haryana News

U.S. government shutdown begins as nation faces new period of uncertainty Today World News

U.S. government shutdown begins as nation faces new period of uncertainty Today World News