in

भिवानी: कांग्रेस के नेशनल टैलेंट हंट प्रोग्राम के संयोजक चांदवीर हुड्डा ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस Latest Haryana News

भिवानी: कांग्रेस के नेशनल टैलेंट हंट प्रोग्राम के संयोजक चांदवीर हुड्डा ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस Latest Haryana News

[ad_1]

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने देशभर के युवाओं को संगठनात्मक प्रक्रियाओं से जोड़ने, उनकी राजनीतिक समझ को सुदृढ़ करने और उन्हें नेतृत्व के महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्तर पर टैलेंट हंट कार्यक्रम की घोषणा की है। इस संदर्भ में नेशनल टैलेंट हंट प्रोग्राम के संयोजक चांदवीर हुड्डा ने शनिवार को भिवानी में पत्रकार वार्ता की। प्रेसवार्ता में कांग्रेस के शहरी जिला अध्यक्ष प्रदीप गुलिया जोगी मौजूद रहे। चांदवीर हुड्डा ने कहा कि यह टैलेंट हंट केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि एक ऐसा सशक्त मंच है, जहां देश के हर कोने से आए युवा अपने विचार, योग्यता और सामाजिक प्रतिबद्धता का परिचय दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम युवाओं को संवैधानिक मूल्यों, लोकतांत्रिक गरिमा और कांग्रेस की मूल विचारधारा से जुडऩे का स्वर्णिम अवसर प्रदान करता है। हुड्डा ने कहा की कांग्रेस वह राजनीतिक शक्ति है जिसने भारत के संविधान की रचना में अग्रणी भूमिका निभाई, लोकतंत्र को मजबूत आधार दिया और समावेशी भारत का सपना देखा। आज जब देश कई नई चुनौतियों से गुजर रहा है, तब युवा पीढ़ी को आगे आकर गांधी, नेहरू, पटेल, आंबेडकर और इंदिरा गांधी की विरासत को आधुनिक चुनौतियों के अनुरूप आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। इस अभियान के माध्यम से कांग्रेस प्रतिभावान, ऊर्जावान, जुझारू और बौद्धिक रूप से सक्षम युवाओं को संगठन में महत्वपूर्ण भूमिकाओं में शामिल करना चाहती है। चयनित युवाओं को पार्टी में प्रवक्ता,मीडिया पैनलिस्ट,रिसर्च कोऑर्डिनेटर,प्रचार कोऑर्डिनेटर इत्यादि के पदों पर जिम्मेदारी दी जाएगी। इसकी चयन प्रक्रिया को पारदर्शी और व्यापक बनाने के लिए इसे तीन चरणों में विभाजित किया है पहले ब्लॉक एवं जिला स्तर पर आवेदन प्रक्रिया, प्रारंभिक स्क्रीनिंग एवं चयन होगा। उसके बाद प्रदेश स्तर पर लिखित परीक्षा, समूह चर्चा, व्यक्तिगत साक्षात्कार होगा और अंत में राष्ट्रीय स्तर पर अंतिम चयन, पेशेवर प्रशिक्षण होगा एवं वरिष्ठ नेतृत्व के साथ संवाद का अवसर भी मिलेगा। चयनित युवाओं को युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस, सेवा दल सहित पार्टी के विभिन्न मोर्चों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाएगी। साथ ही उन्हें पार्टी की नीतियों, संगठनात्मक कौशल, राजनीतिक समझ और मीडिया प्रबंधन से संबंधित विशेष प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा।

[ad_2]
भिवानी: कांग्रेस के नेशनल टैलेंट हंट प्रोग्राम के संयोजक चांदवीर हुड्डा ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Hisar News: बीएससी नर्सिंग में दाखिले के लिए 16 से काउंसिलिंग, पोस्ट बेसिक नर्सिंग कोर्स में 60 सीटें आवंटित  Latest Haryana News

Hisar News: बीएससी नर्सिंग में दाखिले के लिए 16 से काउंसिलिंग, पोस्ट बेसिक नर्सिंग कोर्स में 60 सीटें आवंटित Latest Haryana News

रोहित धनखड़ हत्याकांड : ढाई घंटे चली सर्वखाप पंचायत, सरकारी नौकरी व एक करोड़ रुपये मांगा मुआवजा  Latest Haryana News

रोहित धनखड़ हत्याकांड : ढाई घंटे चली सर्वखाप पंचायत, सरकारी नौकरी व एक करोड़ रुपये मांगा मुआवजा Latest Haryana News