in

भिवानी: एचपीएससी ने अंग्रेजी के 613 की बजाय महज 151 लेक्चर किए भर्ती, फेल हुए अभ्यार्थियों में यूनिवर्सिटी के गोल्ड मेडलिस्ट Latest Haryana News

भिवानी: एचपीएससी ने अंग्रेजी के 613 की बजाय महज 151 लेक्चर किए भर्ती, फेल हुए अभ्यार्थियों में यूनिवर्सिटी के गोल्ड मेडलिस्ट Latest Haryana News

[ad_1]


हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा जारी अंग्रेजी लेक्चरर की भर्ती पर सवाल उठ रहे हैं। परिणाम में 613 की बजाय महज 151 लेक्चर को ही भर्ती किए जाने पर आक्रोश बढ़ गया है। फेल हुए अभ्यार्थियों में यूनिवर्सिटी के गोल्ड मेडलिस्ट भी शामिल हैं।
हाल ही में हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन ने कॉलेज कैडर के अंग्रेजी लेक्चरर की भर्ती का रिज़ल्ट जारी किया है। हैरानी की बात ये है कि ये भर्ती 613 लेक्चर की होनी थी पर रिजल्ट में महज 151 लेक्चरर को नियुक्ति दी गई है। बाकी सभी अभ्यर्थियों को फेल दिखाया गया है। यानी वो 35 फीसदी नंबर भी नहीं ले पाए। इस भर्ती में फेल किए गए अभ्यर्थियों ने पहले पंचकूला में प्रदर्शन किया। कोई सुनवाई नहीं हुई तो अब जिला स्तर पर धरना व प्रदर्शन किए जा रहे है। भिवानी लघु सचिवालय के बाहर फेल हुए अभ्यर्थियों ने सरकार व एचपीएससी के खिलाफ जमकर नाराजी की तथा रिज़ल्ट की कॉपी जलाई। फेल किए गए अभ्यार्थियों ने एचपीएससी की चयन प्रक्रिया पर उठाए सवाल उठाते हुए चेयरमैन पर गंभीर आरोप लगाए। इन्होंने कहा कि चेयरमैन कहते हैं कि हरियाणा की कोई यूनिवर्सिटी सही से नहीं पढ़ाती। साथ ही कहा कि ये सब हरियाणा की बजाय बाहर के बच्चों को भर्ती करने की मंशा जता रही है। अन्होंने कहा कि सरकार हरियाणा के बच्चों को सिर्फ सी व डी ग्रुप की ही नौकरी दे रही है और बड़ी नौकरियां में बाहर के युवाओं का चयन किया जा रहा है। वहीं एमडीयू की गोल्ड मेडलिस्ट विधि व सीबीएलयू की गोल्ड मेडलिस्ट कोमल ने कहा कि हमारी यूनिवर्सिटी ने हमें गोल्ड मेडल दिया पर एचपीएससी ने फेल कर दिया। उन्होंने कहा कि सरकार पारदर्शिता से भर्ती की बात करती है उसे लागू करके दिखाए। उन्होंने कहा कि एचपीएससी के चेयरमैन हरियाणा के शिक्षा सिस्टम को ही फेल बता रहे है। ऐसे में हमारे पेपरों की कि-चेकिंग की जाए या हमारी यूनिवर्सिटियों को बंद कर देना चाहिए।

[ad_2]
भिवानी: एचपीएससी ने अंग्रेजी के 613 की बजाय महज 151 लेक्चर किए भर्ती, फेल हुए अभ्यार्थियों में यूनिवर्सिटी के गोल्ड मेडलिस्ट

Ambala News: कल से दो डिग्री तक गिरेगा तापमान, सताएगी कड़ाके की ठंड Latest Haryana News

Ambala News: कल से दो डिग्री तक गिरेगा तापमान, सताएगी कड़ाके की ठंड Latest Haryana News

करनाल: अपनी मांगों को लेकर आशा वर्कर्स ने शहर में किया प्रदर्शन Latest Haryana News

करनाल: अपनी मांगों को लेकर आशा वर्कर्स ने शहर में किया प्रदर्शन Latest Haryana News