[ad_1]
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की एचटेट परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक सोमवार सुबह शुरू हो गया है। मंगलवार को भी जिला मुख्यालयों पर बायोमेट्रिक कराई जाएगी। जिला मुख्यालय पर एचटेट परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक के लिए लंबी कतारें लगी।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा करीब 40 हजार पात्र परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक कराई जाएगी। जबकि तीन लाख 31 हजार 41 परीक्षार्थियों ने एचटेट के तीनों लेवल की परीक्षा दी थी। जिसमें करीब 13 फीसदी ही पात्र परीक्षार्थियों को बायोमेट्रिक के लिए सूचना दी गई है।
बायोमेट्रिक के दौरान परीक्षार्थियों के आधार कार्ड, पहचान पत्र व एचटेट का प्रवेश पत्र भी लाना अनिवार्य किया गया है। बोर्ड मुख्यालय पर सुबह 10 बजे से शाम साढ़े चार बजे तक परीक्षार्थियों की अच्छी खासी भीड़ जुटी।
[ad_2]
भिवानी: एचटेट परीक्षार्थियों ने करवाई बायोमेट्रिक