{“_id”:”68ef996eb863de81d20f8acd”,”slug”:”video-abhay-singh-chautala-slams-bjp-in-bhiwani-2025-10-15″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”भिवानी: इनेलो सुप्रीमो अभय चौटाला ने एडीजीपी व एएसआई सुसाइड मामले में सरकार को घेरा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
भिवानी पहुंचे इनेलो सुप्रीमो अभय चौटाला ने पुलिस अधिकारियों के सुसाइड मामले को लेकर हरियाणा सरकार व सीएम को घेरा। उन्होंने कहा कि जब सीएम की चलती ही नहीं तो कुर्सी छोड़ देनी चाहिए। साथ ही उन्होंने किसानों के मुद्दे भी उठाए।
इनेलो सुप्रीमो अभय चौटाला बुधवार को भिवानी में पूर्व मंत्री वासुदेव शर्मा के घर जलपान करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारी व कर्मचारी के सुसाइड मामले व किसानों के मुद्दे पर हरियाणा सरकार व सीएम को खूब खरी खोटी सुनाई और बिगड़े हालातों को लेकर सरकार को जिम्मेदार बताया। अभय चौटाला ने वाई पूरण व संदीप सुसाइड मामले के लिए सरकार को जिम्मेवार बताते हुए कहा कि वाई पूरण कुमार 10 साल से प्रताड़ना की शिकायत दे रहे थे। अगर सरकार समय रहते संज्ञान लेती तो ये नौबत ना आती। उन्होंने कहा कि यही हाल एएसआई संदीप का है। अभय चौटाला ने कहा कि दोनों मृतकों के परिवार को न्याय मिलना चाहिए। इसको लेकर सरकार लीपापोती ना करे। सीबीआई से सिटिंग जज की निगरानी में जांच करवाई जाए।
[ad_2]
भिवानी: इनेलो सुप्रीमो अभय चौटाला ने एडीजीपी व एएसआई सुसाइड मामले में सरकार को घेरा