[ad_1]
बंसीलाल नागरिक अस्पताल बचाओ संघर्ष समिति भिवानी की ओर से नागरिक अस्पताल में ओपीडी फिर से चालू करवाने, चारों नई लिफ्ट शीघ्र लगवाने व अल्ट्रासाउंड के दो डॉक्टर व दो मशीनों को लाने की मांग को लेकर सोमवार को अस्पताल के आपात विभाग के सामने प्रदर्शन किया। समिति ने दो घंटे धरना दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यापारी नेता व समिति के सह संयोजक देवराज महता ने की।
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जनसंघर्ष समिति के संयोजक कॉमरेड ओमप्रकाश व चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल बचाओ समिति के सह संयोजक देवराज महता ने कहा कि उन्होंने चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल में पुन: ओपीडी शुरू करने, चार नई लिफ्टें शीघ्र लगवाने और दो अल्ट्रासाउंड मशीन व दो अल्ट्रासांडड के डॉक्टरों को लगाने व साफ सफाई रखने तथा पंडित नेकीराम शर्मा मेडिकल कॉलेज में पर्याप्त संख्या में विशेषज्ञ चिकित्सकों व पैरा मैडिकल स्टाफ भर्ती की मांग को लेकर पहले स्वास्थ्य मंत्री आरती राव तथा राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को ज्ञापन भेज चुके हैं, परन्तु अभी तक उनकी मांगें नहीं मानी गई है।
[ad_2]
भिवानी: अस्पताल बचाओ संघर्ष समिति ने किया प्रदर्शन