in

भास्कर समूह के रेडियो नेटवर्क का दायरा बढ़ा: ऑक्शन में सबसे ज्यादा 14 शहर मिले, अब 44 शहरों के श्रोता सुनेंगे Business News & Hub

भास्कर समूह के रेडियो नेटवर्क का दायरा बढ़ा:  ऑक्शन में सबसे ज्यादा 14 शहर मिले, अब 44 शहरों के श्रोता सुनेंगे Business News & Hub

नई दिल्ली11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

दैनिक भास्कर समूह के रेडियो नेटवर्क MY FM को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा आयोजित प्राइवेट एफएम रेडियो फेज-3 ई-ऑक्शन में 14 नए शहरों का लाइसेंस मिला है।

रेडियो के प्रसार को अधिक शहरों तक पहुंचाने की अपनी नीति के साथ, मंत्रालय ने पारदर्शिता रखते हुए ऑक्शन प्रक्रिया को पूरा किया My FM को इस ऑक्शन में सबसे ज्यादा शहर मिले हैं।

अब 30 से बढ़कर 44 शहरों तक बढ़ी पहुंच

इसके साथ ही MY FM की पहुंच अब 30 से बढ़कर 44 शहरों तक हो गई है। MY FM नेटवर्क के नए शहर – राजस्थान में भीलवाड़ा, श्रीगंगानगर, पाली, सीकर और अलवर होंगे।

वहीं गुजरात में भुज, गांधीधाम के साथ ही केंद्र शासित क्षेत्र दमन के श्रोता भी अब माय एफएम सुनेंगे। हरियाणा में पानीपत, रेवाड़ी, रोहतक और अंबाला नए स्टेशन जुड़ेंगे। एमपी के रीवा व रतलाम भी माय एफएम के नेटवर्क से जुड़ गए हैं। इन 14 नए शहरों के माय एफएम रेडियो स्टेशन इस साल के अंत तक शुरू हो जाएंगे।

विस्तार इसलिए महत्वपूर्ण

रेडियो आज भी रोजमर्रा की जानकारी, मनोरंजन और इमरजेंसी संदेशों के लिए सबसे भरोसेमंद माध्यमों में से एक है। युवाओं में यह तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। 2006 से MY FM ने टियर-2/3 शहरों में लोगों की पसंद बनकर श्रोताओं को जोड़ा है। अब 14 नए शहरों में विस्तार के साथ ही MY FM श्रोताओं तक और अधिक विश्वास के साथ जुड़ेगा।


Source: https://www.bhaskar.com/business/news/bhaskars-radio-network-my-fm-expands-to-14-more-cities-135704044.html

अमेरिकी मंत्री बोले- चीन पर पाबंदी क्यों नहीं लगाई:  चीन रूसी तेल ग्लोबल मार्केट में बेचता है, प्रतिबंध से कीमतें बढ़ेंगी; भारत पर 50% टैरिफ Today World News

अमेरिकी मंत्री बोले- चीन पर पाबंदी क्यों नहीं लगाई: चीन रूसी तेल ग्लोबल मार्केट में बेचता है, प्रतिबंध से कीमतें बढ़ेंगी; भारत पर 50% टैरिफ Today World News

ठप हो गया Airtel का नेटवर्क! देशभर में यूजर्स को हो रही परेशानी Today Tech News

ठप हो गया Airtel का नेटवर्क! देशभर में यूजर्स को हो रही परेशानी Today Tech News