in

भास्कर अपडेट्स: इंफोसिस को-फाउंडर क्रिस गोपालकृष्णन समेत 18 लोगों पर SC/ST अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज Today World News

भास्कर अपडेट्स:  इंफोसिस को-फाउंडर क्रिस गोपालकृष्णन समेत 18 लोगों पर SC/ST अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज Today World News

[ad_1]

3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंफोसिस के को-फाउंडर क्रिस गोपालकृष्णन समेत 18 लोगों पर एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। इनमें आईआईएससी के पूर्व निदेशक बलराम का नाम भी शामिल है । बेंगलुर के 71वें सिटी सिविल और सेशन कोर्ट (सीसीएच) के निर्देश पर सदाशिव नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।

आदिवासी बोवी समुदाय के शिकायतकर्ता दुर्गाप्पा ने दावा किया कि 2014 में उन्हें हनी ट्रैप मामले में झूठा फंसाया गया और बाद में IISC के फैकल्टी मेंबर की सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। उन्होंने आगे आरोप लगाया कि उन्हें जातिवादी गाली और धमकियां दी गईं।

इस मामले में आरोपी अन्य व्यक्तियों में गोविंदन रंगराजन, श्रीधर वारियर, संध्या विश्वेश्वरैया, हरि केवीएस, दासप्पा, बलराम पी, हेमलता मिशी, चट्टोपाध्याय के, प्रदीप डी सावकर और मनोहरन शामिल हैं।

आज की अन्य बड़ी खबरें…

बुराड़ी बिल्डिंग हादसा- अब तक 12 लोगों का रेस्क्यू किया गया

दिल्ली के बुराड़ी इलाके में सोमवार शाम 7 बजे एक 4 मंजिला बिल्डिंग गिर गई है। यह बिल्डिंग ऑस्कर पब्लिक स्कूल के पास कौशिक एन्क्लेव में थी। इस हादसे में बिल्डिंग में काम कर रहे कुछ मजदूर दब गए। घटनास्थल पर पुलिस, फायर बिग्रेड की 9 गाड़ियां और एनडीआरएफ की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।

देर रात तक करीब 12 लोगों को मलबे में से निकाला गया। घायलों में एक बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है। जबकि बाकी खतरे से बाहर हैं।

भाजपा सांसद मनोज तिवारी भी हादसे वाली जगह पहुंचे। उन्होंने कहा कि बिल्डिंग का निर्माण पूरा हो चुका था। फिनिशिंग के लिए पीओपी का काम चल रहा था। पुलिस का कहना है मलबे में 20-22 लोग फंसे हुए थे।

[ad_2]
भास्कर अपडेट्स: इंफोसिस को-फाउंडर क्रिस गोपालकृष्णन समेत 18 लोगों पर SC/ST अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज

सेंसेक्स में 824 और निफ्टी में 263 अंक की गिरावट:  DGCA बोला- एयरलाइंस प्रयागराज की फ्लाइट्स बढ़ाएं, अडाणी विल्मर का मुनाफा दोगुना हुआ Business News & Hub

सेंसेक्स में 824 और निफ्टी में 263 अंक की गिरावट: DGCA बोला- एयरलाइंस प्रयागराज की फ्लाइट्स बढ़ाएं, अडाणी विल्मर का मुनाफा दोगुना हुआ Business News & Hub

बूड़िया पर रेप केस में समर्थकों के 5 सवाल:  घटना जयपुर-चंडीगढ़ तो FIR हिसार में क्यों?, पीड़िता ने भी VIDEO जारी किया – Hisar News Chandigarh News Updates

बूड़िया पर रेप केस में समर्थकों के 5 सवाल: घटना जयपुर-चंडीगढ़ तो FIR हिसार में क्यों?, पीड़िता ने भी VIDEO जारी किया – Hisar News Chandigarh News Updates